प्रत्येक विकास खंड में दो दो समूहों का चयन व प्रशिक्षण
मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन के निर्देशानुसार प्रत्येक विकास खंड में दो दो समूहों का चयन खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा सीआईबी निर्माण हेतु किया गया और इन्हें प्रशिक्षित भी किया गया। आज समस्त एडीओ आईएसबी एवम बीएमएम इन समूहों का पंजीकरण डीसी मनरेगा महोदय के कार्यालय में वेंडर के रूप में कराना सुनिश्चित करें ताकि इन्हे सचिवों द्वारा सीआईबी आपूर्ति आदेश दिया जा सके और भुगतान कराया जा सके
कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन के निर्देशानुसार प्रत्येक विकास खंड में दो दो समूहों का चयन खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा सीआईबी निर्माण हेतु किया गया और इन्हें प्रशिक्षित भी किया गया। आज समस्त एडीओ आईएसबी एवम बीएमएम इन समूहों का पंजीकरण डीसी मनरेगा महोदय के कार्यालय में वेंडर के रूप में कराना सुनिश्चित करें ताकि इन्हे सचिवों द्वारा सीआईबी आपूर्ति आदेश दिया जा सके और भुगतान कराया जा सके।
कल मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में अपूर्ण आठ हजार कार्यों पर तत्काल सीआईबी आपूर्ति कर उन्हें पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं! खण्ड विकास अधिकारी इसे सुनिश्चित कराएं। तत्पश्चात संगम प्रेरणा महिला संकुल समिति की बैठक मुंगीशापुर में की गई जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत चल रही सभी योजनाओं के बारे मे बताया आरएफ सीआईएफ की जानकारी दी गई तथा स्वयं रोजगार कैसे करें क्या रोजगार कर सकते किस तरह से अपनी आजीविका की बढ़ाए ।बैठक में डीसी एनआरएलएम, जिला मिशन प्रबंधक तौकीर आलम ब्लॉक मिशन प्रबंधक प्रियंका विश्वकर्मा उपस्थित रहे सी एल एफ की अध्यक्ष नम्रता कटियार ने सभी का अभिवादन किया इसी के साथ बैठक समाप्त की गई।