प्रत्येक विद्यालय में हो निपुण विद्यालय बनाने की स्पष्ट कार्य योजना: बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे ने समस्त स्टेट रिसोर्स ग्रुप सदस्यों और एकेडमिक रिसोर्स पर्सन्स के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में बैठक कर निपुण भारत मिशन की समीक्षा की। उन्होंने समस्त विद्यालयों में निपुण विद्यालय बनाने की स्पष्ट कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
अमन यात्रा ,कानपुर देहात। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे ने समस्त स्टेट रिसोर्स ग्रुप सदस्यों और एकेडमिक रिसोर्स पर्सन्स के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में बैठक कर निपुण भारत मिशन की समीक्षा की। उन्होंने समस्त विद्यालयों में निपुण विद्यालय बनाने की स्पष्ट कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। समस्त शिक्षक निपुण लक्ष्य ऐप डाउनलोड कर स्पाट एसेसमेंट के माध्यम से विद्यालयों में निपुण बालक और बालिका की पहचान करें। खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि 22 सप्ताह की गतिविधियों का पीडीएफ के माध्यम से अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए बच्चों की कार्यपुस्तिकाएं आ चुकी है जल्द ही विद्यालयों तक पहुंच जाएगी। एसआरजी संत कुमार दीक्षित ने कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रयास करें कि कक्षा 1 , 2 और 3 में परियोजना द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में भाषा और गणित के कालांश के लिए निर्धारित साप्ताहिक चक्र का अनुपालन हो। एसआरजी अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि कक्षा 4 और कक्षा 5 के लिए भी विकासखंड स्तर पर जल्द ही प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे। एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने कहा कि विद्यालय में अवस्थित आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों की प्रेरणा एप पर फीडिंग कराने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं उक्त के संबंध में नोडल शिक्षक और प्रधानाध्यापक आंगनवाड़ी कार्यकर्ती और सहायिका को मार्गदर्शन प्रदान करें। निपुण लक्ष्य आंगनवाड़ी में भी चस्पा करा दें। इस दौरान जिला समन्वयक विनय विश्वकर्मा ,एमआईएस राजीव कुमार, एआरपी संजय शुक्ला , दिनेश बाबू ,मनीष अरोड़ा , विवेक पाल , नवजोत सिंह , श्रवण दीक्षित ,मो शमी सूर्यप्रताप , सौरभ सचान ,आशीष द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।