कानपुर देहात। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय के द्वारा जनपद के जिला समन्वयक प्रशिक्षण सौरभ श्रीवास्तव और एसआरजी के साथ समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में एसआरजी अनन्त त्रिवेदी ने एनबीएमसी पोर्टल के माध्यम से निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित प्रयासों से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि निपुण भारत मिशन से संबंधित सहयोगात्मक पर्यवेक्षण की रिपोर्ट शिक्षक उपस्थित छात्र उपस्थित संदर्शिका का प्रयोग शिक्षण योजना का प्रयोग टीएलएम प्रयोग की स्थिति कक्षा शिक्षण में कहां तक हो रही है इसकी जानकारी सिर्फ एक क्लिक पर इस डैशबोर्ड द्वारा की जा सकती है। एसआरजी अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि हाल ही में संपन्न हुई नैट परीक्षा का विद्यालयवार एवं छात्रवार विश्लेषण इस पर उपलब्ध है।
जिसके माध्यम से चिन्हित ई कैटेगरी के बच्चों के साथ रेमेडियल पर लगातार काम किया जा रहा है। जिला समन्वयक प्रशिक्षण सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि डीएलएड के बच्चों द्वारा दिसंबर माह में किये गये निपुण एसेसमेंट के परिणाम जल्द ही एनबीएमसी पोर्टल पर उपलब्ध होंगे और जनपद के निपुण विद्यालयों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि ई और डी कैटेगरी के विद्यालयों को चिन्हित करते हुए यहां के विद्यालय स्टाफ की अलग से बैठक बुलाकर समीक्षा की जाए।
एआरपी द्वारा गुणवत्तापूर्ण सुपरविजन हो और शिक्षण संकुल बैठकों को एजेंडा आधारित संपन्न कराया जाए। खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड स्तरीय एनबीएमसी डैशबोर्ड के माध्यम से विद्यालय वार नियमित समीक्षा करें। निपुण बच्चों और उनके अभिभावकों को नैट रिपोर्ट कार्ड वितरण के समय सम्मानित भी किया जाए।
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
This website uses cookies.