उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
प्रथम व द्वितीय डोज वैक्सीनेशन में छूटे हुए लोगों का शत प्रतिशत किया जाये टीकाकरण : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। बैठक में डा0 जतारया ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में मंगलवार को 195 स्थानों पर करीब 13988 लोगों का वैक्सीनेशन कराया गया।
कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। बैठक में डा0 जतारया ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में मंगलवार को 195 स्थानों पर करीब 13988 लोगों का वैक्सीनेशन कराया गया।
इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में प्रथम व द्वितीय डोज में छूटे हुए लोगां का शप प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये।
उन्होंने कहा कि जिन विकास खण्डों में कम वैक्सीनेशन हो रहा है उसका चिन्हांकन कर लिया जाये तथा आशा, आंगनबाड़ी आदि के माध्यम से उनका वैक्सीनेशन कराया जाये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट भूमिका यादव आदि अधिकारीगण एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।