औरैया
प्रदर्शनी पंडाल में लोक नृत्य व सुन्दर झांकियों का हुआ भव्य आयोजन
मथुरा से आई यश भारती पुरस्कार से सम्मानित मशहूर टीवी कलाकार सुश्री गीतांजलि शर्मा जैसे ही मंच पर आई तो लोगों में उत्साह की लहर दौड़ गई।
औरैया,अमन यात्रा। रंग बिरंगी आकर्षक डिस्को लाइट और मनमोहक सजावट के बीच कलाकारों द्वारा अद्भुत लोक नृत्य व गीत, सुंदर-सुंदर झांकियां और इन कार्यक्रमो को देखकर जमकर ताली बजाती हुई हजारों की भीड़। कुछ ऐसा ही नजारा था बुधवार की रात नुमाइश मैदान में चल रही प्रदर्शनी पंडाल में। मथुरा से आई यश भारती पुरस्कार से सम्मानित मशहूर टीवी कलाकार सुश्री गीतांजलि शर्मा जैसे ही मंच पर आई तो लोगों में उत्साह की लहर दौड़ गई। जिसके बाद उनके सह कलाकारों ने एक से एक बढ़कर शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किये और खूब तालियां बटोरी। शास्त्रीय नृत्य में महारत रखने वाली गीतांजलि शर्मा के नृत्य ने माहौल में भारतीय संस्कृति का रंग घोल दिया। इसके अलावा मयूर नृत्य, चपला नृत्य, बरसाने की होली, लट्ठमार होली के अलावा आकर्षक नृत्य एवं झांकियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध होकर झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बरसाने की होली पर वहां उपस्थित डीएम,एडीएम, सदर विधायक, समेत कई भाजपा नेता अपने आप को नाचने से ना रोक सके। देर रात तक चले इस कार्यक्रम का शहर व आसपास के गांवों से आयी जनता ने जमकर लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम के दौरान डीएम सुनील कुमार वर्मा, एडीएम रेखा एस चौहान, तहसीलदार राजकुमार चौधरी, नायब तहसीलदार पवन सिंह, एनटीपीसी के कई अधिकारीगण, सदर विधायक रमेश दिवाकर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राम मिश्रा, ब्लाक प्रमुख सदर सौरभ भूषण शर्मा, मीडिया प्रभारी दिलीप मिश्रा, कार्यक्रम के आयोजक भाजपा जिला उपाध्यक्ष रजनीश पांडे, सभासद पुष्पा शर्मा, सोनू सोनी, कोऑर्डिनेटर विद्या सिंह समेत महिलाओं एवं पुरुषों की भारी भीड़ मौजूद रही।
ये भी पढ़े-