कानपुर
प्रदूषण में दूसरे पायदान पर आया कानपुर, जानें Top 5 शहरों का जाने हाल
इस महीने लगातार दो बार देश में सर्वाधिक प्रदूषित शहर की श्रेणी में आने से बढ़ा खतरा। गंभीर स्थिति में पहुंचा एक्यूआइ पीएम-2.5 की मात्रा 404 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब दर्ज की गई। ऐसी आबोहवा के बीच सुबह व शाम के वक्त की सैर बंद कर देनी चाहिए।
