प्रधानमंत्री आवास ना मिलने पर लोहापीटा समुदाय के लोग खुले मे रहने को मजबूर
लोहापीटा समुदाय के लोग खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन के बाद भी योजना का लाभ नहीं मिलने से समुदाय के लोग परेशान हैं। पीड़ितों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर योजना का लाभ दिलाने की मांग की है।

जालौन(उरई)। लोहापीटा समुदाय के लोग खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन के बाद भी योजना का लाभ नहीं मिलने से समुदाय के लोग परेशान हैं। पीड़ितों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर योजना का लाभ दिलाने की मांग की है।
लोहपीटा समुदाय के लगभग एक दर्जन परिवार मोहल्ला बालम भट्ट में निवास करते हैं। लेकिन मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जगह होने के बाद भी आवास न होने से समुदाय के लोग खुले आसमान के नीचे निवास करने को मजबूर हैं। सर्दी, गर्मी और बारिश तीनों मौसम में इन्हें परेशान होना पड़ता है। मोहल्ले के सुनीता पत्नी रवि, अंगूरी पत्नी जिलेदार, ज्योति पत्नी ध्रुव, माया पत्नी पप्पू, शांति पत्नी प्रसादी, बजरंगा, राजू, कटार, कल्याण आदि ने बताया कि सबसे अधिक परेशानी बारिश के मौसम में होती है। अधिक बारिश होने पर घर गृहस्थी का सारा सामान भीग जाता है, जिससे दिक्कत होती है। घर में खाना भी नहीं बन पाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू होने पर उम्मीद थी कि उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। उनके पास भी आवास होगा। इसके लिए उन्होंने आवेदन किया था। जिसके बाद सर्वे भी हुआ था। लेकिन इससे आगे बात नहीं बढ़ी। कई बार शिकायत करने के बाद भी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़ितों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.