प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर की जा रही अवैध वसूल
गर में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर सुविधा शुल्क वसूले जाने के आरोप लग रहे हैं। नगर के प्रमुख लोगों ने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जालौन(उरई)। नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर सुविधा शुल्क वसूले जाने के आरोप लग रहे हैं। नगर के प्रमुख लोगों ने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना भ्रष्टाचार के दलदल फंसी नजर आ रही है। आवास दिलाने के नाम पर नगर में कई लोग सक्रिय हैं जो सुविधा शुल्क लेकर उन्हें आवास योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दे रहे हैं। इसके लिए प्रति लाभार्थी 10 से 20 हजार तक की वसूली के आरोप लग हे हैं। नगर के प्रदीप कुमार, पुष्पेंद्र, अफजाल आदि कहते हैं कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में आवास दिलाने के नाम पर नगर में कई लोग सक्रिय हैं। जो लाभार्थियों से सुविधा शुल्क की वसूली कर रहे हैं। जहां सुविधा शुल्क मिल जाता है वहां पात्रता व अन्य आवश्यक अर्हताओं को दर किनार कर दिया जाता है। उक्त सभी ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कराकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.