प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत विशेष शिविर आयोजित
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मलासा विकासखंड परिसर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत विशेष शिविर आयोजित किया गया।इस दौरान अभिलेखों का सत्यापन किया गया तथा अन्य संबंधित समस्याओं का निस्तारण भी किया गया।विकासखंड परिसर में शुक्रवार को किसान सम्मान निधि के तहत लाभार्थियों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
अमन यात्रा ,पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मलासा विकासखंड परिसर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत विशेष शिविर आयोजित किया गया।इस दौरान अभिलेखों का सत्यापन किया गया तथा अन्य संबंधित समस्याओं का निस्तारण भी किया गया।विकासखंड परिसर में शुक्रवार को किसान सम्मान निधि के तहत लाभार्थियों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।कैंप में किसानों के अभिलेखों का सत्यापन किए जाने के साथ साथ नए पंजीकरण भी किए गए।इस अवसर पर किसानों को जानकारी देते हुए बताया गया कि जिन किसानों की कमियां दूर हो गईं हैं।
उनका नाम लाभार्थियों की सूची में आ जाएगा।इसके बाद उनके खाते में योजना की धनराशि आसानी से पहुंच जाया करेगी।शिविर में कुछ किसान ऐसे भी आए,जिनका ईकेवाईसी की समस्या के चलते खाता अपडेट नहीं था।शिविर में इन सभी किसानों की समस्या का निस्तारण कराया गया।इस मौके पर तकनीकी सहायक कृषि जयनेंद्र सिंह,लेखपाल नवनीत सचान,पंचायत सचिव मो जावेद,ग्राम प्रधान रिचा सिंह,पंचायत सहायिका रिचा सिंह,रामपाल सिंह,धर्मवीर,ओंकार सिंह,रणधीर सिंह,कमला देवी,ललिता देवी,वीरपाल सिंह विजयवीर सिंह,लीलावती,राजेंद्र सिंह,छोटे सिंह,नागेंद्र सिंह,राकेश सिंह,ठाकुर आरेंद्र सिंह, शिवकरन सिंह आदि कृषक भी मौजूद रहे।