जालौन

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर उरई में स्वच्छता की शपथ

प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग उत्तर प्रदेश श्री संजय सिंह गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष उरई के प्रतिनिधि विजय चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति में प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मा0 काशीराम कॉलोनी में झाड़ू लगाकर स्वच्छता श्रमदान किया गया।

उरई : प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग उत्तर प्रदेश श्री संजय सिंह गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष उरई के प्रतिनिधि विजय चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति में प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मा0 काशीराम कॉलोनी में झाड़ू लगाकर स्वच्छता श्रमदान किया गया।

जनपद के प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि आज देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर काशीराम कॉलोनी से स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मा0 प्रभारी मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने झाड़ू लगाकर श्रमदान कर स्वच्छता कार्यक्रम में अपनी हिस्सेदारी निभाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि इस स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य कूड़ा-करकट वाले संवेदनशील क्षेत्रों और अधिक आवाजाही वाले स्थानों पर साफ-सफाई करके अपने गांव, शहर और कार्यालय को सुंदर व स्वच्छ बनाना है। इस अभियान में अधिकारियों व आसपास के आम नागरिकों द्वारा इस अभियान को सफल बनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री जी ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर भारत माता को आजाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और इसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा। मैं न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्य स्थल से शुरुआत करूंगा। मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं, उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और ना ही होने देते हैं। मैं आज जो शपथ ले रहा हूं, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा कि वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा। इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, डीपीआरओ राम अयोध्या प्रसाद, अधिशाषी अधिकारी राम अचल कुरील सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी व आम जनमानस ने श्रमदान किया।

Author: aman yatra

aman yatra

Share
Published by
aman yatra

Recent Posts

खेत में मिले विक्षिप्त व्यक्ति की हैलेट अस्पताल में हुई मौत, पहचान की कोशिश जारी

कानपुर देहात: गजनेर थाना क्षेत्र के जरैला गांव में खेत में बेहोशी की हालत में…

9 hours ago

कानपुर देहात में युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैला के…

15 hours ago

कानपुर देहात में महिला की ट्रेन से कटकर मौत,नहीं हो सकी पहचान

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के भाऊपुर स्टेशन के…

15 hours ago

कानपुर देहात: साइबर धोखाधड़ी में गई ₹15,500 की रकम पुलिस ने वापस कराई

कानपुर देहात में साइबर क्राइम का शिकार हुए एक शख्स को पुलिस ने बड़ी राहत…

16 hours ago

कानपुर देहात में युवक ने अज्ञात कारणों से की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के सराय में एक…

16 hours ago

कानपुर देहात में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।रूरा थाना क्षेत्र के गेंदामऊ पुल के…

16 hours ago

This website uses cookies.