G-4NBN9P2G16

प्रधानमंत्री जी का जीवन गरीबों की सेवा को समर्पित:राज्यपाल

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय स्थित वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह में भव्य समारोह आयोजित हुआ

कानपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय स्थित वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह में भव्य समारोह आयोजित हुआ। इसमें टीबी मुक्त अभियान, आंगनबाड़ी सशक्तिकरण, सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु टीकाकरण सहित अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित एवं सम्मानित किया गया।

 

समारोह में माननीय सांसद श्री देवेंद्र सिंह भोले, माननीय सांसद श्री रमेश अवस्थी, विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार, विश्वविद्यालय के वीसी विनय कुमार पाठक, जिलाधिकारी कानपुर नगर श्री जितेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी कानपुर देहात श्री कपिल सिंह, सीडीओ कानपुर नगर श्रीमती दीक्षा जैन और सीडीओ कानपुर देहात लक्ष्मी नागप्पन की उपस्थिति रही।

 

माननीय राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री जी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी का जीवन गरीबों की सेवा के लिए समर्पित रहा है। उनकी पहल पर आयुष्मान भारत योजना से हृदय, कैंसर, ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक मदद मिल रही है। आज एक नई योजना स्वस्थ नारी सशक्त परिवार प्रारंभ हुई है जिसके अंतर्गत विशेष हेल्थ कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने सभी नागरिकों से स्वास्थ्य परीक्षण कराने का अनुरोध किया और महिलाओं से विशेष रूप से आह्वान किया कि वे अवश्य इन कैंपों में जाएं और सशक्त नारी के मनोबल के साथ अपनी देखभाल करें।

 

माननीय राज्यपाल ने कहा कि कैंसर महामारी का रूप ले रहा है। ऐसे में 9 से 14 वर्ष की बेटियों को एचपीवी वैक्सीन जरूर लगाई जाए, क्योंकि यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा की गारंटी है। यह हर परिवार की जिम्मेदारी है। उन्होंने वृद्धाश्रमों का उल्लेख करते हुए कहा कि कई माता-पिता संतान होते हुए भी वहां रहने को मजबूर हैं। सभी बच्चों को अपने माता-पिता का सम्मान और देखभाल करना चाहिए, यही सच्ची नैतिकता है। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के सशक्तिकरण एवं उन्नयन पर भी विशेष बल दिया।

 

समारोह में सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु टीकाकरण कराने वाली दस किशोरियों को मंच से प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। माननीय राज्यपाल की प्रेरणा से हाल ही में जनपद की 300 किशोरियों को एचपीवी वैक्सीन लगाई गई है। साथ ही विश्वविद्यालय ने 110 छात्राओं को एचपीवी वैक्सीन डोनेट किया है।

 

नून नदी के जीर्णोद्धार में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच महिलाओं को भी राज्यपाल ने सम्मानित किया। इसके साथ ही प्रदेश के 300 आंगनबाड़ी केंद्रों और कानपुर देहात के 200 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-स्कूल किट व मेडिकल किट प्रदान की गई। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 750 मरीजों को पोषण पोटली दी गई। स्वामी विवेकानंद योजना के अंतर्गत 700 छात्राओं को टैबलेट मिले। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के ऋण स्वीकृति पत्र, पीएम सूर्य घर योजना के प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पत्र और सीएम युवा उद्यमी अभियान के अंतर्गत ई-ऑटो का वितरण किया गया।

 

कार्यक्रम में जिलाधिकारी कानपुर नगर श्री जितेंद्र प्रताप सिंह और सीडीओ कानपुर नगर श्रीमती दीक्षा जैन को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के 40वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर जनपद के आंगनबाड़ी केंद्रों को साधन-संपन्न बनाने हेतु जिला प्रशासन के माध्यम से आंगनबाड़ी किट उपलब्ध कराने व सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु स्कूली छात्राओं को निःशुल्क एचपीवी टीकाकरण तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से पहुँचाने में अनुकरणीय योगदान के लिए माननीय राज्यपाल ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

 

 

जिलाधिकारी ने माननीय राज्यपाल को ओडीओपी उत्पाद लेदर पर कार्विंग (चमड़े पर नक्काशी) और स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार खान-पान से संबंधित किट भेंट की।

 

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगीत से हुआ। आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों ने फैशन शो सहित विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और नून नदी के जीर्णोद्धार से संबंधित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।

Author: anas quraishi

Sabse pahle

anas quraishi

Sabse pahle

Recent Posts

बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल के 14 छात्रों का राज्य स्तरीय बॉलीवॉल प्रतियोगिता में चयन

पुखरायां।कानपुर देहात के मलासा विकासखंड के बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल के 14 छात्रों का राज्य स्तरीय बॉलीवॉल प्रतियोगिता में… Read More

47 minutes ago

डाबर और मॉर्निंग ब्रीज फाउंडेशन ने हैदराबाद में पोषण और स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया

हैदराबाद। डाबर इंडिया लिमिटेड ने मॉर्निंग ब्रीज फाउंडेशन के साथ मिलकर हैदराबाद में एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल का आयोजन किया,… Read More

1 hour ago

कोआपरेटिव बैंक इम्प्लाइज यूनियन ने मनाया 54वां स्थापना दिवस

कानपुर देहात। कोआपरेटिव बैंक इम्प्लाइज यूनियन ने बुधवार को अपने कार्यालय पर 54वां स्थापना दिवस मनाया गया। यूनियन के संस्थापक… Read More

2 hours ago

पूर्व शिक्षक देशराज यादव के गया प्रस्थान पर समाजसेवी मिलन यादव समेत ग्रामवासियों ने किया स्वागत सम्मान

पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के जलपुरा गांव निवासी पूर्व शिक्षक देशराज यादव के गया प्रस्थान पर समाजसेवी मिलन यादव समेत ग्रामवासियों… Read More

3 hours ago

कानपुर देहात में महिला ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम

पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। देवराहट थाना क्षेत्र के गौरी गांव में एक विवाहिता ने घरेलू… Read More

3 hours ago

कानपुर देहात के डीएम और सीडीओ का सम्मान, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया प्रशंसा पत्र

कानपुर देहात: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज कानपुर देहात के जिलाधिकारी कपिल सिंह और मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) लक्ष्मी एन.… Read More

3 hours ago

This website uses cookies.