प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश को समर्पित किये अटल आवासीय विद्यालय, बोले- श्रमिकों के बच्चो का सवरेंगा भविष्य
धानमंत्री मोदी ने वाराणसी से प्रदेश के 18 मंडलों मे बने अटल आवासीय विद्यालयों का शैक्षिणिक सत्र का वीडियो कॉंफ़्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री जी ने अटालियन से बात करते हुए कहा की आप देश का भविष्य है, यह विद्यालय देश की प्रगति व उन्नति में एक मील का पत्थर साबित होंगे।
- अपर श्रम आयुक्त ने बच्चों से परिचय प्राप्त कर बच्चों को शिक्षा के महत्व को बताया, की हौशला हफ्जाई
- प्रधानमंत्री जी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस कार्य के लिए सराहना की साथ ही साथ श्रम विभाग के अधिकारियों को भी उनके कार्य की प्रसंशा की।
अमन यात्रा , वाराणसी / कानपुर : प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से प्रदेश के 18 मंडलों मे बने अटल आवासीय विद्यालयों का शैक्षिणिक सत्र का वीडियो कॉंफ़्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री जी ने अटालियन से बात करते हुए कहा की आप देश का भविष्य है, यह विद्यालय देश की प्रगति व उन्नति में एक मील का पत्थर साबित होंगे।
अटल आवासीय विद्यालय प्रदेश के श्रमिकों और अनाथ बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री जी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस कार्य के लिए सराहना की साथ ही साथ श्रम विभाग के अधिकारियों को भी उनके कार्य की प्रसंशा की। वहीं मौके पर उपस्थित अपर श्रम आयुक्त सौम्या पांडे ने बच्चों को शिक्षा का महत्व ने बच्चों उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रेरित किया उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए सबसे पहले लक्ष्य निर्धारित करना बेहद आवश्यक है खेलों के साथ-साथ पढ़ाई करने के लिए बेहद मेहनत, लगन व दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत पड़ती है।
लड़कियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, मगर अभिभावकों और अध्यापकों के सहयोग से वे जीवन में आगे बढ़ रही है। विद्यार्थियों को पूरी मेहनत और दृढ़ संकल्प से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।