श्रीनगर : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, हिजबुल का टॉप कमांडर एनकाउंटर में ढेर
पुलिस के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि श्रीनगर के एक घर में आतंकी मौजूद है. इसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया और एनकाउंटर में आज सुबह उसे मार गिराया गया.

श्रीनगर: सुरक्षाबलों को श्रीनगर में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर सैफुल्ला को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. खबर मिली थी कि श्रीनगर के एक घर में आतंकी मौजूद है. इसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया और सुबह इस ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर में आतंकी को मार गिराया गया.
लगातार जारी है सुरक्षाबलों का ऑपरेशन
बता दें कि घाटी में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है. अब तक कई आतंकी मारे जा चुके हैं. इतना ही नहीं आतंकी डर से आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने शनिवार को कहा कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ों के दौरान आतंकवादी आत्मसमर्पण करने को तरजीह दे रहे हैं और यह एक स्वागत योग्य बदलाव है. उन्होंने हथियार उठा चुके युवाओं से हिंसा की राह छोड़ने और मुख्यधारा में लौटने की अपील की.
डीजीपी ने शनिवार को कहा था, “बीती कुछ मुठभेड़ों में आतंकवादियों का समर्पण करना एक स्वागत योग्य बदलाव है. मुठभेड़ के दौरान, जब गोलियां चल रही होती हैं उस वक्त भी भटके हुए युवा पुलिस और सुरक्षा बलों के समर्पण करने के प्रस्तावों को स्वीकार कर रहे हैं.’’
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.