उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया

मलासा विकासखंड के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई तथा महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान होने वाले खतरों की पहचान कर उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई गई।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई तथा महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान होने वाले खतरों की पहचान कर उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई गई।शुक्रवार को विकासखंड के देवीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचने वाली करीब 50 गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन की जांच,ब्लड प्रेशर, शुगर के स्तर की जांच,वजन व अन्य सामान्य जांच कर उन्हे निशुल्क दवा वितरित की गई।शिविर में गर्भवती महिलाओं तथा आर्थिक रूप से कमजोर तबकों की महिलाएं जो आमतौर पर कुपोषित होती हैं,उन्हे गर्भधारण के दौरान महत्वपूर्ण पोषक तत्त्व के बारे में बताया गया।वहीं कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को परिवार नियोजन के बारे में भी जागरूक किया गया।इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विकास कुमार,डॉक्टर अर्शी आजमी, डॉक्टर पूनम हंस, एएनएम संगीता देवी, एलटी योगेंद्र सिंह,सुरेंद्र कुमार,संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button