प्रधानमंत्री 16 जुलाई को जालौन से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का करेंगे उद्धघाटन
16जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनपद जालौन में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक चारू निगम द्वारा वीवीआइपी सुरक्षा व्यवस्था व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे पर रुट व्यवस्था के निरीक्षण के साथ कार्यक्रम स्थल का भ्रमण करते हुए जनपद की सुरक्षा व्यवस्थाओं की बेहतर बनाने हेतु निर्देश दिये।

प्रधानमंत्री के जनपद जालौन में भ्रमण कार्यक्रम को लेकर रूट डायवर्जन– जनपद जालौन में कार्यक्रम को लेकर 14 से16 जुलाई शाम 8 बजे तक जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर यातायात पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर भारी वाहनो तथा वाणिज्यिक वाहनो का रुट डायवर्जन किया गया है। जालौन रोड पर जाने वाले वाहनों को कानपुर -दिल्ली मार्ग पर डाइवर्ट किया जाएगा। जालौन चौराहा तथा देवकली चौराहे से जालौन जाने वाले भारी वाहनो तथा वाणिज्यिक वाहनो का पूर्णता प्रतिबंधित रहेगे। नवनिर्मित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर लाभार्थियों की बसों तथा सड़क निर्माण में लगे अनुबंधित वाहनों के अतिरिक्त अन्य वाहनों का आवागमन वीआईपी सुरक्षा को लेकर पूर्णतया प्रतिबंधित किया जाता है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.