G-4NBN9P2G16
औरैया

प्रधानमंत्री 16 जुलाई को सबसे बड़े एक्सप्रेस वे का करेंगे लोकार्पण

प्रदेश के दूसरे सबसे बडे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर मोदी के कर कमलों से दिनांक 16 जुलाई 2022 को लोकार्पण कार्यक्रम प्रस्तावित है,

औरैया ,अमन यात्रा – प्रदेश के दूसरे सबसे बडे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर मोदी के कर कमलों से दिनांक 16 जुलाई 2022 को लोकार्पण कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसके क्रम में आज उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव गृह और यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी और पुलिस महानिदेशक , उत्तर प्रदेश देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा एक्सप्रेस वे का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरा बनकर मुख्य सचिव द्वारा विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि 29 फरवरी, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही इसका शिलान्यास किया था। यह एक्सप्रेस वे बुन्देलखण्ड वासियों के लिए पर्यटन और औद्यौगिक विकास की सौगात लाता है, यह लगभग 28 महीने में बनकर तैयार हो गया है, जो कि एक रिकार्ड है। यह एक्सप्रेस वे लगभग 300 किलो मीटर लम्बा है, जिसमें केन, वेतवा और यमुना नदी के पुलों के अतिरिक्त रेलवे के अपरगामी पुल, कई सारे छोटे पुल और अपरगामी पुल भी सम्मलित है, का निर्माण कार्य पूर्ण होने को है।
इस एक्सप्रेस वे के बनने से चित्रकूट, जो कि हमारे प्रदेश के दक्षिणांचल का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है, जो कि भगवान राम की नगरी भी है। यह एक्सप्रेस वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के माध्यम से यमुना एक्स्प्रेस वे (आगरा दिल्ली एक्सप्रेस वे) से जोडा जायेगा। उन्होने बताया कि पहले चित्रकूट से देश की राजधानी दिल्ली तक का सफर तय करने में लगभग 09 से 10 घण्टे लगते थे, इस एक्सप्रेस वे के बनने से अब यात्रियों को दिल्ली पहुचने के लिए सिर्फ 05 से 06 घण्टे का सफर तय करना होगा। इस एक्सप्रेस वे प्रदेश के सात जनपदों से होकर गुजरेगा, जिसमें इटावा और औरैया के अलावा बुन्देलखण्ड के जालौन, हमीरपुर, महोबा, बॉदा और चित्रकूट है। उन्होने कहा कि इस एक्सप्रेस वे के निर्माण से इन सातों जिलों का विकास बहुत तेजी से होगा। इसके अलावा एक्सप्रेस वे के साथ ही औद्यौगिक कारीडोर को भी विकसित किया जा रहा है, जिसमें कई औद्यौगिक इकाईयों को स्थापित कराया जायेगा। उन्होने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने जो प्रदेश के विकास की शुरूआत की है वह देश के अन्य राज्यों की तुलना में अधिक तीव्र गति से हो रहा है।
चाहे वह हवाई अड्डों की संख्या हो, मैट्रो रेल का संचालन हो या एक्सप्रेस वे के निर्माण का कार्य हो, फ्रेट कारीडोर के निर्माण का कार्य हो के माध्यम से प्रदेश के विकास को एक नई दिशा दी है। पहले हमारे प्रदेश में 04 हवाई अड्डे थे जो कि मात्र 25 स्थानों से कनेक्टिड थे, वर्तमान में 09 हवाई अड्डों का संचालन किया जा रहा है, जो कि 77 स्थानों से कनेक्टिड है, और 05 हवाई अड्डों के निर्माण के लिए प्रक्रिया संचालित है। मैट्रो पहले हमारे प्रदेश में एक शहर में संचालित होती थी वर्तमान में 05 शहर में संचालित हो रही है। प्रदेश में मैट्रो पहले लगभग 14 से 15 किलो मीटर के लिए संचालित होती थी जो कि अब लगभग 100 किलो मीटर के लिए संचालित हो रही है, इसके अलावा और 200 किलो मीटर में मैट्रो संचालन हेतु निर्माण कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव गृह और यूपीडा के सीईओ ने बताया कि आज यहां के उपरान्त जालौन जनपद में लोकार्पण स्थल एवं बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के अन्तिम छोर तक का स्थलीय निरीक्षण के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक कर निर्माण कार्र्याें की समीक्षा भी मुख्य सचिव महोदय द्वारा किया जायेगा।
उन्होने मण्डलायुक्त, कानपुर मण्डल को निर्देशित किया है कि जनपद इटावा और औरैया के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से समन्वय कर एक्सप्रेस वे पर स्थापित होने वाली चौकियों के लिए स्थानों को चिन्हित कर लिया जा तथा चयनित स्थलों की सूचना यथा शीघ्र उन्हे उपलब्ध कराई जाये। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि चयनित स्थानों पर चौकी बनने के प्रस्ताव भेजे एवं स्वीकृति सम्बन्धित विभागों से यथा शीघ्र प्राप्त कर ली जाये। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त, कानपुर मण्डल डा0 राज शेखर, पुलिस महानिरीक्षक कानपुर जोन प्रशान्त कुमार, जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव , जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय, पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जय प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी बिधूना  सहित यूपीडा एवं निर्माण ऐजेन्सी के अधिकारीगण आदि उपस्थित  रहे।
Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

राजकीय बालिका गृहों में एचपीवी वैक्सीन से सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण अभियान*

कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More

1 hour ago

पदोन्नति और समायोजन के संबंध में राज्य सरकार को नोटिस जारी

राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More

2 hours ago

कानपुर देहात में युवती ने खाया जहरीला पदार्थ,भेजा गया अस्पताल

पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More

2 hours ago

हॉली क्रॉस मिशन स्कूल में आज हुआ हिंदी दिवस का आयोजन

पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More

2 hours ago

रसूलाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में बंबी में मिला युवक का शव,फैली सनसनी

पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More

2 hours ago

यूपी में शीर्ष स्तर पर कई आईएएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More

2 hours ago

This website uses cookies.