रसधान प्रधान को नोटिस व सचिव पर गिरी निलम्बन की गाज
रसधान गौशाला में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा आपसी समन्वय और सहयोग न होने के कारण गौवंश के भरण पोषण में लापरवाही पाई गई तथा दुर्भाग्य से गोवंश की मृत्यु हुई।

- मुख्य विकास अधिकारी द्वारा डेथ ऑडिट की रिपोर्ट मांगते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया
- गौवंश के भरण पोषण में लापरवाही पाई गई तथा दुर्भाग्य से गोवंश की मृत्यु हुई।
अमन यात्रा, पुखरायां : रसधान गौशाला में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा आपसी समन्वय और सहयोग न होने के कारण गौवंश के भरण पोषण में लापरवाही पाई गई तथा दुर्भाग्य से गोवंश की मृत्यु हुई। जिला पंचायत राज अधिकारी की आख्या पर ग्राम प्रधान रसधान के विरुद्ध जिला मजिस्ट्रेट कानपुर देहात द्वारा 95(1)जी के अंतर्गत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा ग्राम विकास अधिकारी विवेक विद्यार्थी को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी तथा डीपीआरओ की आख्या पर जिला विकास अधिकारी द्वारा प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर निलंबित किया गया।
ये भी पढ़े- शिक्षकों ने वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक को सौंपा आभार पत्र
जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि लापरवाह ग्राम पंचायत अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिनके द्वारा गौशाला में निराश्रित गोवंश का समुचित देखभाल नहीं किया जाएगा इसी तरह से पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ धर्मेंद्र सिंह से मुख्य विकास अधिकारी द्वारा डेथ ऑडिट की रिपोर्ट मांगते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।नियमित भ्रमण ना करने पर ,उच्च अधिकारियों को अवगत ना कराने पर संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.