प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में अरुण पाठक ने गुरुजनों को किया सम्मानित कहा योगी सरकार सभी की हितैषी

भाजपा द्वारा संचालित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आज जनपद के पुखरायां नगर में आयोजित किया गया जहाँ पर मुख्य अतिथि के रूप में एम एल सी अरूण पाठक ने स्थानीय गुरुजनों को सम्मानित किया.

अकबरपुर, सुशील त्रिवेदी : भाजपा द्वारा संचालित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आज जनपद के पुखरायां नगर में आयोजित किया गया जहाँ पर मुख्य अतिथि के रूप में एम एल सी अरूण पाठक ने स्थानीय गुरुजनों को सम्मानित किया तथा अपने सम्बोधन में कहा कि योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है।
इस संबंध में पार्टी के मीडिया प्रभारी विकास मिश्रा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन राज गेस्ट हाउस पुखरायां में संपन्न हुआ इस प्रबुद्ध वर्ग में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी अरुण पाठक ने पंडित दीनदयाल एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पण किया. एमएलसी अरुण पाठक ने प्रबुद्ध वर्ग जिसमें डॉक्टर इंजीनियर शिक्षक व्यापारी गण प्रबुद्ध वर्ग इस कार्यक्रम में शामिल हुए कई गुरुजनों का मुख्य अतिथि अरुण पाठक जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया गया सम्मानित गुरुजनों में अमर सिंह सचान मुनि नाथ सचान पुष्कल पराग दुबे रवीश सचान आदि को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया एमएलसी अरुण पाठक ने  संबोधित करते हुए कहा योगी सरकार द्वारा प्रदेश को विकास के रथ पर अग्रसर किया है किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं को प्रारंभ कर ऋण माफ किया गया है एवं गेहूं दलहन सरसों पर एमआरपी रेट बढ़ाए गए हैं.
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों को भ्रष्टाचार से मुक्त किया गया पूर्ववर्ती सरकारों में केवल एक ही वर्ग के लोगों को नौकरी दी जाती थी कोई भी पोस्टिंग बिना पैसे की नहीं होती थी योगी सरकार आते ही इन पर विराम लगा शराब माफिया भू माफिया इस संपत्ति जप्त की गई कई अपराधियों का एनकाउंटर किया गया बाहुबलियों को जेल भेजकर उनके द्वारा गलत तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को जप्त किया गया आजम खान द्वारा जौहर विश्वविद्यालय को सरकारी भूमि पर ढाई सौ एकड़ के करीब भूमि कब्जा कर रखी थी जांच में वह केवल सही भूमि 12 एकड़ पाई गई इस विश्वविद्यालय को द्वारा जप्त किया गया एवं आजम खान को जेल भेजा गया पारदर्शिता लाने के लिए टेंडर प्रक्रिया में ई टेंडरिंग कंपलसरी की गई सदियों से चले आ रहे हिंदू आस्था के प्रतीक भगवान राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया गया एक विधान एक निशान एक प्रधान के अवधारणा के आधार पर  धारा 370 को खत्म किया गया करोना काल में सभी को मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध कराई गई.
भोगनीपुर विधानसभा में आजादी के बाद अभूतपूर्व विकास कार्य किए गए लोक निर्माण विभाग द्वारा 24 करोड़ की सड़कें भोगनीपुर विधानसभा में बनाई गई 5 करोड़ की लागत से यमुना तट पर चपरघटा के पास हलिया घाट का निर्माण किया गया ढाई सौ करोड़ की लागत से 80 गांवों में पानी की टंकियों का निर्माण 70 गांव में विद्युतीकरण एवं गांव की 100 सड़कों डामरीकृत की गई आजादी के बाद में भोगनीपुर विधानसभा में अभूतपूर्व विकास कार्य किए जा रहे हैं मोदी एवं योगी सरकार प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का कार्य कर रही है।
विधायक विनोद कटियार ने अपने संबोधन में कहा भोगनीपुर विधानसभा में लगातार विकास के कार्य कराए जा रहे हैं निश्चित ही योगी सरकार अन्य विकास योजनाओं को युद्ध स्तर पर कर रही है सरवन खेड़ा में प्रदेश स्तर का विद्यालय बन रहा है शिक्षा क्षेत्र के लिए भोगनीपुर विधानसभा का विद्यालय बच्चों की शिक्षा का मील का पत्थर साबित होगा।
जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा भारतीय जनता पार्टी अंतिम पायदान के व्यक्ति के विकास में विश्वास रखती है इस पार्टी में जातिवाद परिवारवाद कि कोई जगह नहीं है मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा एवं उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना भारत को विश्व मंच पर विश्व गुरु के रूप में स्थापित करना मुख्य उद्देश्य है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधानसभा प्रभारी गोविंद भदौरिया, संचालक सौरभ मिश्र, प्रबुद्ध वर्ग संयोजक रामचंद्र बाजपेई, स्वतंत्र पासवान, पूर्व जिला अध्यक्ष राहुल अग्निहोत्री, श्याम सिंह सिसोदिया, राजेश सचान, राजेश सचान, विजय सोनी, रामनरेश भदोरिया, बबलू कटियार, अंशु तिवारी, नीरज पांडे व विकास मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी आदि रहे ।
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Share
Published by
AMAN YATRA

Recent Posts

कानपुर देहात में दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में एक की मौत,दूसरा गंभीर

पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…

19 hours ago

गिरधरपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,102 मरीजों का किया गया सफल उपचार

पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…

19 hours ago

उपनिदेशक पंचायती राज विभाग रीना चौधरी ने रनिया में विकास कार्यों का किया निरीक्षण,दिए निर्देश

पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…

19 hours ago

भीतरगांव में खाद की किल्लत से किसान परेशान, सहकारी समिति में मची भगदड़

कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…

23 hours ago

कानपुर देहात में धान खरीद केंद्रों का हालचाल लेने पहुंचे जिलाधिकारी

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…

23 hours ago

कृषि विभाग का हाल बेहाल, डीएम के निरीक्षण में खुले राज

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…

24 hours ago

This website uses cookies.