प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज में 4 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला
जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात द्वारा पुरूष / महिला बेरोजगारों के लिए दिनांक 04/12/2023, स्थान प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज एनएच-2 कालपी रोड बारा टोल टैक्स प्लाजा कानपुर देहात में प्रातः 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।
कानपुर देहात। जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात द्वारा पुरूष / महिला बेरोजगारों के लिए दिनांक 04/12/2023, स्थान प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज एनएच-2 कालपी रोड बारा टोल टैक्स प्लाजा कानपुर देहात में प्रातः 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि जिसमें प्राइवेट कंपनिया प्रतिभाग कर रही है। शैक्षिक योग्यता इंटर स्नातक, आई०टी०आई० स्नातकोतर बीटेक, एमटेक उर्तीण अभ्यर्थी रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों का सेवायोजन कार्यालय का पंजीकरण आवश्यक है।
ये भी पढ़े- प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों में क्षमता निर्माण के लिए होते हैं : डॉ नरेंद्र द्विवेदी
जिसे सरल प्रक्रिया द्वारा बेवसाइट sewayoja.up.nic.in से किया जा सकता है। अभ्यर्थी अपने पंजीयन आई०डी० की सहयता से उपरोक्त बेवसाइड पर लॉगिन करें एवं रिक्तियों की जानकरी प्राप्त कर उनके मानकों के आधार पर दिनांक: 03/12/2023 तक ऑनलाईन आवेदन करे। यह मेला पूर्णतया निःशुल्क है। नोट – यह रोजगार मेला पूर्णतया निःशुल्क है। आई०टी०आई०, नॉन आई०टी०आई० बीटेक, एमटेक अभ्यर्थियों को नियोजकों / कम्पनियों से साक्षात्कार के लिए स्थान प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज एनएच-2 कालपी रोड बारा टोल टैक्स प्लाजा, कानपुर देहात में उपस्थित होना है।