लखनऊ : राज्य अध्यापक नवीन कुमार दीक्षित को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने किया सम्मानित
जनपद से शिक्षा में अभिनव प्रयोग से बच्चों को आनन्दमयी, सरलतम् ढंग से बिषय को टीचिंग लर्निंग मटेरियल के माध्यम से मनोरंजक ढंग से बच्चों के कोमल मन में सदैव के लिए अंकित कर देने वाले राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक नवीन कुमार दीक्षित को बेसिक शिक्षा विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह ने ताज होटल लखनऊ में आयोजित शैक्षिक कार्यशाला में प्रशस्ति पत्र एवं मूमेंटो प्रदान करके सम्मानित किया

सौरभ मिश्रा, कानपुर देहात : जनपद से शिक्षा में अभिनव प्रयोग से बच्चों को आनन्दमयी, सरलतम् ढंग से बिषय को टीचिंग लर्निंग मटेरियल के माध्यम से मनोरंजक ढंग से बच्चों के कोमल मन में सदैव के लिए अंकित कर देने वाले राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक नवीन कुमार दीक्षित को बेसिक शिक्षा विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह ने ताज होटल लखनऊ में आयोजित शैक्षिक कार्यशाला में प्रशस्ति पत्र एवं मूमेंटो प्रदान करके सम्मानित किया बताते चलें महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरण आनन्द के आदेश से सीखने के नवाचार एवं नेतृत्व क्षमता संवर्धन कार्यशाला में प्रदेश के बीस बेसिक शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं.
ये भी पढ़े- अलर्ट ! बेसिक शिक्षा अधिकारियों को नियमित रूप से करना होगा विद्यालयों का अनुश्रवण एवं निरीक्षण
नवीन को बच्चों समर्पण,मुहल्ला क्लास,विद्यादान कार्यक्रम चलाने आकर्षक टीएलम से पढ़ाने शिक्षण में सुडुको,डोमिनो, जियो बोर्ड, पारायण विधि,कर के सीखना, कबाड़ से जुगाड़, कहानी, कविता,कोलाज, स्लाइड, रेखाचित्र, माडल,बोल भाई कितने, ग्लब्स, फिंगर,मुखोटा, शैडो और पेपर पपेट के माध्यम से पढ़ाकर बच्चों के अन्तर्मन में उतर जाने में महारत हासिल है पौधारोपण, घायल जानवरों पर दवा लगाना, दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाना, साबुन बांटकर स्वच्छता सिखाना जैसे जनजागृति में संलग्न रहते हैं.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.