G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात के प्रभारी मंत्री डा0 संजय कुमार निषाद, मा0 मंत्री मत्स्य विभाग, उ0प्र0 सरकार ने आज स्वच्छता पखवाड़ा के प्रथम दिन नगर पंचायत अकबरपुर के ग्राम धरऊ मलिन बस्ती में स्वच्छता अभियान में भाग लेने के पश्चात् सर्किट हाउस के प्रांगण में भारत सरकार के आवाहन एक पेड़ माँ नाम वन विभाग के तत्वाधान में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में अमलतास पौध का रोपण किया गया तथा जनसामान्य को अपनी आने वाली पीढ़ी के लिये ज्यादा से ज्यादा पौध रोपण एवं उसकी सुरक्षा करने की अपील की गयी। इस कार्यक्रम में उपस्थित मनोज शुक्ला, जिलाध्यक्ष, भा0ज0पा0, कानपुर देहात व अशोक देवा, जिलाध्यक्ष, निषाद पार्टी, कानपुर देहात द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया व इस कार्यक्रम में काफी संख्या में जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
आलोक सिंह, जिलाधिकारी, कानपुर देहात के निर्देशन में आज दिनांक 17.09.2024 को जिला वृक्षारोपण समिति/जिला गंगा समिति/जिला वेटलैण्ड समिति, कानपुर देहात की बैठक का आयोजन किया गया। जिस पर आज ही के दिन हो रहे विशेष वृक्षारोपण, जिसमें युवा कल्याण, खेल, शिक्षा, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, जल संसाधन, आवास विकास एवं नगर विकास विभाग द्वारा विभिन्न स्थलों पर वृक्षारोपण किया जा रहा है के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।
वृक्षारोपण के उपरान्त रोपित किये गये पौधों को पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश भी दिये गये। इस वर्षाकाल-2024 में रोपित किये गये पौधों की शत्-प्रतिशत जियो टैगिंग हेतु राजस्व विभाग, बेसिक शिक्षा, ऊर्जा विभाग एवं कृषि विभाग को विशेष रूप से निर्देशित किया गया तथा भविष्य में इसके समुचित रख-रखाव के भी निर्देश दिये गये। अगले माह में रोपित किये गये पौधों का अन्तर्विभागीय भौतिक सत्यापन कराये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। तालाबों के किनारे किये गये वृक्षारोपण तथा ठोस एवं तरल अपशिष्टों के उचित प्रबन्धन हेतु अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका पुखरायॉ/नोडल नगर विकास विभाग एवं पंचायतीराज अधिकारी, कानपुर देहात को निर्देश दिये गये।
जिला गंगा समिति, कानपुर देहात का वृहद प्रचार-प्रसार करने व ’स्वच्छता ही सेवा अभियान’ दिनांक 17.09.2024 से 02.10.2024 तक चलाये जाने हेतु जनपद के विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता, श्रमदान, चित्रकला, नुक्कड़ नाटक, गंगा क्विज प्रतियोगिता, गंगा शपथ, रंगोली, सिग्नेचर कैम्पेन व घाटों की साफ-सफाई इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन कराये जाने के निर्देश दिये गये।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
This website uses cookies.