प्रभारी मंत्री ने की कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा, दिये निर्देश

मंत्री, मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री, डा0 संजय कुमार निषाद की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार कक्ष में जिलाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला, जिलाधिकारी आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक बी०बी०जी०टी०एस० मूर्ति, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन और समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में की गयी।

कानपुर देहात। मंत्री, मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री, डा0 संजय कुमार निषाद की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार कक्ष में जिलाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला, जिलाधिकारी आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक बी०बी०जी०टी०एस० मूर्ति, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन और समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में की गयी।

बैठक में मा0 मंत्री जी द्वारा सीएम डैस बोर्ड में प्रदर्शित विकास कार्यो व निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। उन्होंने विद्युत विभाग को रोस्टर के अनुरूप शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। मा0 मंत्री जी ने कहा कि जनप्रतिनिधियां से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जाये, विद्युत बिल से सम्बन्धित समस्याओं का कैम्प लगाकर समाधान किया जाये। मा0 मंत्री जी ने किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, पीएम कुसुम योजना के तहत लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत लाभार्थियों को योजना का लाभ देने के निर्देश दिये। मा0 मंत्री जी ने अभियान चलाकर सड़कों के गढ्ढों को भराने व जल जीवन मिशन के तहत क्षतिग्रस्त सड़कों का मरम्मत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने पर्यटन विभाग अन्तर्गत करायें जा रहे कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। मा0 मंत्री जी ने ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों के सभी सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों, धार्मिक स्थलों आदि पर अभियान चलाकर साफ सफाई करायें जाने के निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान मा0 मंत्री जी ने कहा कि जिन विभागों से सम्बन्धित योजनाऐं सी,डी,ई, श्रेणी में है, उन पर विशेष प्रयास कर उन्हें ए श्रेणी में लाया जाये, सभी विभाग समयान्तर्गत अद्यतन आकड़ों को पोर्टल पर फीड करायें। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाएं दुरूस्त करायें जाने के साथ ही बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार हेतु विशेष प्रयास किये जाने के निर्देश दिये। कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मा0 मंत्री जी ने कहा कि शासन के मंशानुरूप सभी व्यवस्थाऐं दुरूस्त की जाये, थाने व तहसील दिवस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का टीम बनाकर मौके पर भेजकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाये। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराया जाये, योजनाओं से बिना भेदभाव आमजन को लाभान्वित किया जाये, आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाये। इस अवसर जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मंत्री जी द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को मा0 मंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए कार्यो को पूर्ण करानें के निर्देश दिये। तत्पश्चात मा0 मंत्री जी द्वारा मा0 प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर जिला चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा रक्तदान कर रहे लोगों का उत्साह वर्धन किया गया व आमजन से अपील की गयी कि रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभाग करें।

बैठक में मा0 जनप्रतिनिधिगण, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता, सीएमओ डा0 एके सिंह, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह, डीएफओ एके द्विवेदी, उप निदेशक कृषि  रामबचन राम, डीएसटीओ प्रतिभा सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी विकास पटेल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

पीएम श्री विद्यालय रोशन मऊ में बाल मेला आयोजित

कानपुर देहात। बाल दिवस के अवसर पर पी एम श्री संविलियन विद्यालय रोशनमऊ में बाल…

20 hours ago

कानपुर देहात बच्चों को साइबर अपराधों से बचाने के लिए शिक्षकों को मिली जिम्मेदारी

अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहातl बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों…

20 hours ago

निशुल्क योगा क्लास लॉफिंग थेरेपी का आयोजन 18 से 30 नवंबर तक

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला संगठन, बिलासपुर इकाई…

23 hours ago

शिवली में पुलिस ने दो युवकों को 5 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया

कानपुर देहात। शिवली में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 5…

2 days ago

मूसानगर में केशव प्रसाद मौर्य का शानदार आगमन, मुसर्रत खान ने बिखेरा स्वागत का जादू

अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहात। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मूसानगर आगमन एक महत्वपूर्ण…

2 days ago

कानपुर देहात में अवैध तमंचा कारतूस समेत युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल

पुखरायां। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण की…

2 days ago

This website uses cookies.