G-4NBN9P2G16

प्रभारी मंत्री ने की कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा, दिये निर्देश

मंत्री, मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री, डा0 संजय कुमार निषाद की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार कक्ष में जिलाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला, जिलाधिकारी आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक बी०बी०जी०टी०एस० मूर्ति, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन और समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में की गयी।

कानपुर देहात। मंत्री, मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री, डा0 संजय कुमार निषाद की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार कक्ष में जिलाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला, जिलाधिकारी आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक बी०बी०जी०टी०एस० मूर्ति, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन और समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में की गयी।

बैठक में मा0 मंत्री जी द्वारा सीएम डैस बोर्ड में प्रदर्शित विकास कार्यो व निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। उन्होंने विद्युत विभाग को रोस्टर के अनुरूप शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। मा0 मंत्री जी ने कहा कि जनप्रतिनिधियां से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जाये, विद्युत बिल से सम्बन्धित समस्याओं का कैम्प लगाकर समाधान किया जाये। मा0 मंत्री जी ने किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, पीएम कुसुम योजना के तहत लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत लाभार्थियों को योजना का लाभ देने के निर्देश दिये। मा0 मंत्री जी ने अभियान चलाकर सड़कों के गढ्ढों को भराने व जल जीवन मिशन के तहत क्षतिग्रस्त सड़कों का मरम्मत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने पर्यटन विभाग अन्तर्गत करायें जा रहे कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। मा0 मंत्री जी ने ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों के सभी सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों, धार्मिक स्थलों आदि पर अभियान चलाकर साफ सफाई करायें जाने के निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान मा0 मंत्री जी ने कहा कि जिन विभागों से सम्बन्धित योजनाऐं सी,डी,ई, श्रेणी में है, उन पर विशेष प्रयास कर उन्हें ए श्रेणी में लाया जाये, सभी विभाग समयान्तर्गत अद्यतन आकड़ों को पोर्टल पर फीड करायें। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाएं दुरूस्त करायें जाने के साथ ही बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार हेतु विशेष प्रयास किये जाने के निर्देश दिये। कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मा0 मंत्री जी ने कहा कि शासन के मंशानुरूप सभी व्यवस्थाऐं दुरूस्त की जाये, थाने व तहसील दिवस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का टीम बनाकर मौके पर भेजकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाये। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराया जाये, योजनाओं से बिना भेदभाव आमजन को लाभान्वित किया जाये, आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाये। इस अवसर जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मंत्री जी द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को मा0 मंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए कार्यो को पूर्ण करानें के निर्देश दिये। तत्पश्चात मा0 मंत्री जी द्वारा मा0 प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर जिला चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा रक्तदान कर रहे लोगों का उत्साह वर्धन किया गया व आमजन से अपील की गयी कि रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभाग करें।

बैठक में मा0 जनप्रतिनिधिगण, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता, सीएमओ डा0 एके सिंह, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह, डीएफओ एके द्विवेदी, उप निदेशक कृषि  रामबचन राम, डीएसटीओ प्रतिभा सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी विकास पटेल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

सड़क हादसा: कानपुर देहात में बोलेरो और ट्रक की टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोग घायल

कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज… Read More

54 minutes ago

मोनिका रानी: स्कूल शिक्षा की नई प्रभारी महानिदेशक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More

1 hour ago

राजकीय बालिका गृहों में एचपीवी वैक्सीन से सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण अभियान*

कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More

3 hours ago

पदोन्नति और समायोजन के संबंध में राज्य सरकार को नोटिस जारी

राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More

3 hours ago

कानपुर देहात में युवती ने खाया जहरीला पदार्थ,भेजा गया अस्पताल

पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More

3 hours ago

हॉली क्रॉस मिशन स्कूल में आज हुआ हिंदी दिवस का आयोजन

पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More

3 hours ago

This website uses cookies.