G-4NBN9P2G16
औरैया,अमन यात्रा । दो दिवसीय दौरे पर रहे मयंकेश्वर शरण सिंह राज्यमंत्री, (प्रभारी मंत्री) संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग द्वारा शनिवार को जनपद के विकासखंड सहार के ग्राम पुरवा फकीरे में चौपाल में पहुंचे, जहां पर प्रभारी मंत्री ने जनपद के आला अधिकारियों के साथ ग्राम के प्रधान व लोगों से बातचीत की। चौपाल में प्रभारी मंत्री ने शासन द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं का जनता से सत्यापन कराने के उपरांत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई , छः माह के बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया। इसके बाद प्रभारी मंत्री द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से बात की, जिसके द्वारा वहां पर शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे पुष्टाहार, कुपोषण संबंधित बच्चों को कैटेगरी वाइज रखने संबंधी जानकारियों को प्राप्त किया।
प्रभारी मंत्री द्वारा बताया गया कि हितार्थ संचालित की गई इस योजना के अंतर्गत गरीबों को निःशुल्क सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड बनवाने वाले अपात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके राशन जल्द से जल्द बनाकर राशन मुहैया कराया जाए। मंत्री ने सभी ग्राम वासियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को त्वरित निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए। चौपाल के पश्चात प्रभारी मंत्री द्वारा खेल मैदान में वटवृक्ष का रोपण किया गया, वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव द्वारा पाम के पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्चना श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह, एसडीएम बिधूना लवगीत कौर, सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अवधेश शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि बंटी सेंगर , कन्हैया लाल गुप्ता, धीरेन्द्र गौर, ऋषि पांडेय, मयंक चतुर्वेदी , सोनू मिश्रा,सहित अन्य संबंधित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री संघ कार्यालय पहुंचे-
औरैया। दो दिवसीय दौरे पर रहे मयंकेश्वर शरण सिंह राज्यमंत्री, (प्रभारी मंत्री) संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग ने दूसरे दिन शनिवार को जनपद के संघ कार्यालय पहुंचकर संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। संघ के पदाधिकारियों ने अपना-अपना परिचय देते हुए संघ के कार्य योजना से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। बैठक के दौरान संघ के जिला कार्यवाहक जीवाराम , जिला प्रचारक दीपक, नगर संचालक राकेश, नगर कार्यवाहक सीनू व संघ के और भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राजेश कटियार, कानपुर देहात। सुप्रीम कोर्ट के ताजा आदेश के बाद लाखों पुराने शिक्षकों की नौकरी पर संकट आ गया… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के भारापुरवा गांव में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों… Read More
कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडे के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना बरौर पुलिस ने सोशल मीडिया… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।सिकंदरा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों… Read More
कानपुर देहात। माध्यमिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आज बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल… Read More
जनसमस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज सितंबर माह… Read More
This website uses cookies.