G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात: मंत्री, मत्स्य विभाग, उ०प्र०/प्रभारी मंत्री डा० संजय कुमार निषाद द्वारा आज Next-Gen GST Reform को लेकर विशेष जनजागरूकता अभियान चलाया गया। सर्वप्रथम प्रभारी मंत्री जी ने जिला मुख्यालय सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर मीडिया प्रतिनिधियों के माध्यम से आमजन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में लागू किए गए ये सुधार केवल नीतिगत परिवर्तन नहीं हैं, बल्कि देश की कर प्रणाली में एक ऐतिहासिक और जनहितैषी बदलाव हैं। मा0 मंत्री जी ने बताया कि Next-Gen GST Reform का मुख्य संदेश है जीएसटी की दरों में चौतरफा कटौती।”
अब 12 प्रतिशत श्रेणी के 99 प्रतिशत और 28 प्रतिशत श्रेणी के 90 प्रतिशत वस्तुओं पर कर दर घटा दी गई है। इस कदम से न केवल आम जनता के बजट को राहत मिलेगी, बल्कि देश की आंतरिक खपत में लगभग दो लाख करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी होगी। यह सुधार प्रत्येक नागरिक पर से कर का बोझ घटाता है और उनकी क्रय शक्ति को बढ़ाता है। प्रेस वार्ता के पश्चात माननीय मंत्री जी रनियां बाजार पहुँचे।
उन्होंने व्यापारियों से मुलाकात कर उन्हें जीएसटी सुधारों की विस्तृत जानकारी दी। मा0 मंत्री जी ने कहा कि नई दरों और सरल कर व्यवस्था से छोटे व्यवसायियों एवं व्यापारियों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा। मा0 मंत्री जी ने बाजार में भ्रमण कर व्यापारियों/दुकानदारों को जागरूक किया तथा Next-Gen GST Reform सुधारों से संबंधित स्टीकर विभिन्न दुकानों पर चस्पा किए। इस दौरान उन्होंने नागरिकों को समझाया कि कैसे कम कर दरें सीधे तौर पर उनके परिवार के बजट को सशक्त करेंगी अभियान के दौरान एक विशेष अवसर पर माननीय मंत्री जी ने एक ग्राहक को बजाज पल्सर मोटरसाइकिल की चाभी भेंट की और उसे जीएसटी सुधारों से हुए लाभ की बधाई दी।
व्यापारी वर्ग ने मंत्री जी के इस संवाद का स्वागत किया और उपभोक्ताओं ने इसे दिवाली से पूर्व मिला वास्तविक बोनस बताया। मा0 मंत्री जी ने कहा कि मध्यम वर्ग को विशेष राहत देते हुए स्वास्थ्य बीमा, दवाइयाँ, मेडिकल ऑक्सीजन और खेल उपकरणों पर जीएसटी घटा दी गयी है। वहीं वाहन, घरेलू उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स को किफायती बनाकर परिवारों की जीवनशैली को सरल बनाया गया है।
किसानों के लिए ट्रैक्टर, सिंचाई उपकरण और पुर्जों पर जीएसटी घटा दिया गया है। इससे खेती की लागत कम होगी और अन्नदाताओं की आय बढ़ेगी। मा0 मंत्री जी ने यह भी बताया कि कानपुर देहात में आयोजित यह जनजागरूकता अभियान जनता और व्यापारियों दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। माननीय प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी का लक्ष्य है कि हर नागरिक के जीवन को आसान बनाना और भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना। इस मौके पर मा0 जनप्रतिनिधिगण, व्यापारीगण, जनसामान्य, स्थानीय नागरिक आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े- सिकंदरा में राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल ने जीएसटी चर्चापर की चर्चा
कानपुर देहात की पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने आज थाना मंगलपुर, चौकी झींझक… Read More
News 1 मिशन शक्ति 5.0 अभियान: कानपुर देहात में पुलिस ने दो अपहृत महिलाओं को… Read More
कानपुर: सीढ़ी चौकी के इंचार्ज शेर सिंह ने एक बार फिर अपनी ईमानदारी और नेकदिली… Read More
कानपुर देहात, रनिया: रनिया थाना क्षेत्र के चिराना गांव में बुधवार को एक युवक ने… Read More
भोगनीपुर, कानपुर देहात: भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी और पूर्व मंत्री प्रतिनिधि सुमित सचान… Read More
कानपुर देहात में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है।रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के नैला गांव के… Read More
This website uses cookies.