परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को अब प्रशिक्षण के लिए डायट और एससीईआरटी के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर
बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को अब साल भर शिक्षण-प्रशिक्षण के लिए निदेशालय व अन्य केंद्रों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने एकीकृत शिक्षण-प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किया है। इसमें प्राथमिक स्तर (कक्षा एक से पांच तक) के शिक्षकों को पांच दिन में सभी संबंधित विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि शिक्षक अपना पूरा समय पढ़ाने में लगा सकें

- एससीईआरटी ने तैयार किया एकीकृत शिक्षण प्रशिक्षण मॉड्यूल
कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को अब साल भर शिक्षण-प्रशिक्षण के लिए निदेशालय व अन्य केंद्रों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने एकीकृत शिक्षण-प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किया है। इसमें प्राथमिक स्तर (कक्षा एक से पांच तक) के शिक्षकों को पांच दिन में सभी संबंधित विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि शिक्षक अपना पूरा समय पढ़ाने में लगा सकें। बेसिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए निपुण लक्ष्य, जीवन कौशल, कला एवं संगीत, कक्षा व विद्यालय प्रबंधन, पठन- पाठन आदि से जुड़े प्रशिक्षण दिए जाते हैं कई बार यह प्रशिक्षण कार्यक्रम साल भर अलग-अलग महीनों में आयोजित किए जाते हैं इसकी वजह से शिक्षकों को निदेशालय व अन्य केंद्रों के लगाने पड़ते हैं। इसका असर बच्चों के पठन-पाठन पर पड़ता है। इसके मद्देनजर एससीईआरटी ने प्रशिक्षण का नया मॉड्यूल तैयार किया है। इसमें सभी विषय व बहुमुखी विकास से जुड़े बिंदुओं, नवाचारी शिक्षा, प्रबंधन, एनईपी व निपुण लक्ष्य आदि समाहित किया गया है। इतना ही नहीं पांच दिन का यह प्रशिक्षण भी नए सत्र 2025-26 में अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य है। एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डॉ. पवन सचान ने बताया कि पांच दिन में 22 सत्रों के माध्यम से प्रशिक्षण पूरा होने पर काफी समय की बचत होगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.