प्रमोशन में टीईटी न बन जाए बाधक स्पष्ट निर्देश न होने की वजह से शिक्षकों में ऊहापोह की स्थिति
बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभाग ने पदोन्नति के लिए चयनित शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी कर दी है और इसके बाद सूची पर आपत्तिया ली जा रही हैं। मगर जूनियर में सहायक अध्यापक बनने के लिए यूपी टीईटी ने शिक्षकों को परेशान कर दिया है।

अमन यात्रा,कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभाग ने पदोन्नति के लिए चयनित शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी कर दी है और इसके बाद सूची पर आपत्तिया ली जा रही हैं। मगर जूनियर में सहायक अध्यापक बनने के लिए यूपी टीईटी ने शिक्षकों को परेशान कर दिया है।
ये भी पढ़े- प्रेम-प्रसंग के चलते एक किशोरी ने की आत्महत्या
जिले में परिषदीय स्कूलों के सैकड़ो शिक्षकों की फिलहाल पदोन्नति होगी और इसके लिए कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। शासन ने गत दिनों आदेश जारी कर परिषदीय स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों की पदोन्नति के आदेश दिए थे इसमें आरटीई के नियमानुसार वर्ष 2022 अप्रैल की छात्र संख्या को आधार मानते हुए प्राथमिक के सहायक अध्यापक को प्राथमिक में हेडमास्टर और जूनियर में सहायक अध्यापक बनाया जाएगा।
ये भी पढ़े- समाजसेवी सुमित सचान उरई में 12 को करेंगे वेलनेस सेंटर का शुभारंभ
सहायक के लिए यूपी टीईटी मांगा गया है या नहीं यह नियम में अभी स्पष्ट न होने के कारण शिक्षक परेशान दिख रहे हैं। बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि सूची जारी कर दी गई हैं शिक्षकों से आपत्तियां मांगी गई है। शासन स्तर से अगर कोई अन्य निर्देश मिलेगा तो उस पर आवश्यक कार्यवाही होगी। नियम के अनुसार शिक्षकों को प्रमोशन दिया जायेगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.