प्रयागराज में पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की नशीली दवाइयां बरामद की हैं.
प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में लगभग डेढ़ करोड़ रूपये कीमत की नशीली दवाएं बरामद की गई हैं. ये अवैध रूप से एकत्र की गई थीं. फिलहाल, इस प्रकरण में जांच चल रही है.
उल्लेखनीय है कि गत दो सितंबर को खुल्दाबाद पुलिस ने नकली दवा के साथ फैज खान को गिरफ्तार किया था. जांच में पता चला था कि कौशाम्बी का रहने वाला अनुपम गोस्वामी नशीली दवा का कारोबार करता है. पिछले 25 दिन से पुलिस अनुपम की तलाश में लगी थी.
रविवार को सूचना मिली कि बाई का बाग स्थित एक होटल में अनुपम छिपा हुआ है. खुल्दाबाद इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम भेज दी. पुलिस ने वहां छापेमारी की तो वहां अनुपम का छोटा भाई अनुराग गोस्वामी मिला. पुलिस ने अनुराग को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपने गोदामों की जानकारी दी.
चार गोदामों में छापेमारी
पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर गोविंद लाल गुप्ता को भी बुला लिया. इसके बाद अनुराग की निशानदेही पर मीरापुर में पुलिस ने चार गोदामों में छापेमारी की. जहां नशीली दवाओं को रखा गया था.
जांच के बाद कार्रवाई
ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि बिना लाइसेंस के इन दवाइयों को रखा था जो कि अवैध है. नारकोटिक्स में कौन-कौन सी दवाइयां हैं. इसकी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि अनुराग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी. जल्दी उसके भाई अनुपम गोस्वामी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
कानपुर देहात: संदलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अकना की प्रधान मोहिनी सिंह के अनुरोध पर,…
कानपुर देहात: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, नव…
कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…
This website uses cookies.