प्रयागराज : आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है माघी पूर्णिमा का पर्व, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
माघ मेले में पिछले एक महीने से चल रहे कल्पवास की समाप्त हो गया है. मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है
प्रयागराज,अमन यात्रा :माघी पूर्णिमा का पर्व आज संगम नगरी प्रयागराज में भी पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रयागराज के माघ मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु यहां गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही पूजा-अर्चना और दान-पुण्य भी कर रहे हैं.
संतों का सानिध्य छूटने का मलाल माघी पूर्णिमा के साथ ही माघ मेले में पिछले एक महीने से चल रहे कल्पवास की भी पूर्णाहुति हो गई है. कल्पवास करने वाले हजारों श्रद्धालुओं को जहां परिवार के लोगों के बीच घर वापस जाने की खुशी हो रही है तो वही उन्हें गंगा मैया का साथ और संतों का सानिध्य छूटने का मलाल भी हो रहा है.श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ श्रद्धालुओं के लिए ये पल भावुक कर देने वाला है. खुशगवार मौसम और बेहतरीन इंतजामों के चलते माघी पूर्णिमा के मौके पर संगम पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी हुई है. संगम समेत कई घाटों पर तो भीड़ इस कदर है कि कहीं तिल रखने तक की जगह नहीं बची है. ज्यादातर श्रद्धालु यहां योगी सरकार की तरफ से किए गए इंतजामों से बेहद खुश हैं और उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.