चित्रकूट

प्रयागराज के बाद चित्रकूट में मिलावटी शराब का कहर, दो की मौत और चार गंभीर

प्रयागराज में मिलावट के कारण जहरीली होने वाली शराब के सेवन से दर्जनभर से अधिक मौतों के बाद यह सिलसिला चित्रकूट में भी चल पड़ा है। जिले के राजापुर थानातंर्गत खोपा गांव में जहरीली शराब के सेवन से दो मौत हो गई है।

चित्रकूट,अमन यात्रा  । गांव की सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होते ही गांवों में मतदाताओं को लुभाने के क्रम में दारू पार्टी का दौर चलने लगा है। इसमें भी गांव में बनने वाली शराब के साथ ही देशी शराब में मिलावट के कारण लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं। प्रयागराज मंडल में 13 लोगों की मौत के बाद अब चित्रकूट में रविवार को मिलावटी शराब के सेवन से दो लोगों ने दम तोड़ दिया है, जबकि चार की हालत गंभीर बनी है। इस प्रकरण के बाद से जिला तथा पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर हैं।

प्रयागराज में मिलावट के कारण जहरीली होने वाली शराब के सेवन से दर्जनभर से अधिक मौतों के बाद यह सिलसिला चित्रकूट में भी चल पड़ा है। जिले के राजापुर थानातंर्गत खोपा गांव में जहरीली शराब के सेवन से दो मौत हो गई है, जबकि चार लोग गंभीर हालत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर में भर्ती हैं। हालांकि पुलिस जहरीली शराब की बात से अभी बच रही है।

चित्रकूट के खोपा गांव में शनिवार देर रात कई लोगों ने साथ में बैठकर शराब पी इसके बाद सभी लोग अपने-अपने घर चले गए थे। देर रात इन लोगों को हालत बिगडऩे लगी। रविवार की सुबह मुन्ना सिंह और सीताराम सिंह बघेल की मौत हो गई। अनमोल सिंह, दादू सिंह, छोट्टन और सत्यम सिंह को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर में भर्ती कराया।

मिलावटी शराब पीने से मौत की खबर से प्रशासन में खलबली मच गई है। अस्पताल और गांव में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं। ग्रामीणों के मुताबिक शराब जहरीली थी। इस मामले में भी जिन लोगों ने दम तोड़ा है और लो लोग गंभीर हैं, यह लोग प्रतिदिन शराब पीने वाले थे। सीओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई या फिर अधिक शराब पीने से यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button