उत्तरप्रदेश
प्रयागराज : डबल मर्डर से हड़ंकप, महिला और बेटे का बेरहमी से हत्या, हिरासत में दो लोग
प्रयागराज में महिला और उसके बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

हत्या के बाद गांववालों ने किया हंगामा
डबल मर्डर की ये सनसनीखेज वारदात शहर से करीब 35 किलोमीटर दूर सोरांव थाना क्षेत्र के सरांय दीना गांव की है. मृतका का नाम धर्मा देवी (52) है. धर्मा देवी अपने दो बेटों सुरेंद्र और छोटू के साथ रहती थीं. छोटू इन दिनों अपने किसी रिश्तेदार के यहां गया था. वहीं, बड़ा बेटा सुरेंद्र (22) मां के साथ ही सोया हुआ था. सुबह जब देर तक दोनों बाहर नहीं निकले तो गांव के लोग देखने गए. मां-बेटे की खून से लथपथ लाश देखकर गांववालों के होश उड़ गए. इलाके के लोगों ने कुछ देर तक हंगामा करते हुए शवों को उठाने नहीं दिया. अधिकारियों ने बाद में समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया.
डबल मर्डर की ये सनसनीखेज वारदात शहर से करीब 35 किलोमीटर दूर सोरांव थाना क्षेत्र के सरांय दीना गांव की है. मृतका का नाम धर्मा देवी (52) है. धर्मा देवी अपने दो बेटों सुरेंद्र और छोटू के साथ रहती थीं. छोटू इन दिनों अपने किसी रिश्तेदार के यहां गया था. वहीं, बड़ा बेटा सुरेंद्र (22) मां के साथ ही सोया हुआ था. सुबह जब देर तक दोनों बाहर नहीं निकले तो गांव के लोग देखने गए. मां-बेटे की खून से लथपथ लाश देखकर गांववालों के होश उड़ गए. इलाके के लोगों ने कुछ देर तक हंगामा करते हुए शवों को उठाने नहीं दिया. अधिकारियों ने बाद में समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया.
जमीन विवाद में हत्या की आशंका
दोनों की हत्या की वजह का पता नहीं चल सका है. आशंका जताई जा रही है कि मां-बेटे का कत्ल जमीनी विवाद में किया गया है. पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने जल्द ही अभियुक्तों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी के दावे किए हैं.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.