प्रवेश उत्सव एवं वार्षिक उत्सव में नन्हें मुन्ने बच्चों का हुआ सम्मान
संविलियन विद्यालय उलरापुर में बुधवार को वार्षिक उत्सव एवं प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस उत्सव की अध्यक्षता संविलियन विद्यालय उलरापुर के प्रधानाध्यापक महेश बाबू के द्वारा की गई।

राजेश कटियार , कानपुर देहात। संविलियन विद्यालय उलरापुर में बुधवार को वार्षिक उत्सव एवं प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस उत्सव की अध्यक्षता संविलियन विद्यालय उलरापुर के प्रधानाध्यापक महेश बाबू के द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान विनोद यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएमसी अध्यक्ष अखिलेश कुमार तथा एआरपी उदय प्रताप सिंह एवं न्याय पंचायत सरगांव बुजुर्ग के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कक्षा 8 की परीक्षा में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को एवं कक्षा 1 से कक्षा 7 तक प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों का माल्यार्पण एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया एवं उनका उत्साह वर्धन किया गया।
नवीन प्रवेश के रूप में कक्षा एक में शिवम को प्रवेश दिलाकर कक्षा एक की पुस्तक एवं लेखन सामग्री प्रदान कर उसका मनोबल बढ़ाया गया। इस कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय स्टाफ में आशाराम, सरोज कांत कुशवाहा, राजीव कुमार सिंह, प्रीति गुप्ता, आंगनबाड़ी से सुशीला देवी, राधा देवी आदि उपस्थिति रही।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.