कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

एसजीएसटी टीम के आने की सूचना मिलते ही झींझक के व्यापारियों में मचा हड़कंप, दुकान बंद कर भागे लोग

इन दिनों जिले में एसजीएसटी  टीम कर चोरी करने वाले व्यापारियों के यहाँ जमकर छापेमारी कर रहे है। बुधवार को टीम टीम ने सिकंदरा में छापेमारी की थी। गुरुवार को जैसे ही टीम के रसूलाबाद में पहुंचने की जानकारी झींझक के व्यापारियों को लगी। वैसे ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया।

राहुल कुमार/झींझक कानपुर देहात। इन दिनों जिले में एसजीएसटी  टीम कर चोरी करने वाले व्यापारियों के यहाँ जमकर छापेमारी कर रहे है। बुधवार को टीम टीम ने सिकंदरा में छापेमारी की थी। गुरुवार को जैसे ही टीम के रसूलाबाद में पहुंचने की जानकारी झींझक के व्यापारियों को लगी। वैसे ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया। ज्वैलर्स, मिष्ठान सहित अन्य दुकानों के व्यापारी अपनी दुकान बंद कर भाग निकले। शाम तक नहीं खुली दुकाने। कुछ दुकानों के आगे शटर खुले रहे।
कानपुर नगर की टीम कर रही छापेमारी
कानपुर देहात। दरसल कर चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसी को लेकर पूरी प्रदेश में क्रास छापेमारी कराई जा रही है। जिले में कानपुर नगर की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। गुरुवार को टीम अकबरपुर, रसूलाबाद सहित अन्य कस्बों में छापेमारी की।


जिले की टीम को नहीं लग पा रही भनक
कानपुर देहात। छापेमारी से व्यापारियों की समस्या तब और बढ़ गई। जब जिले स्तर पर मौजूद विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को जानकारी तक नहीं है। दरसल जिले स्तर की छापेमारी से पहले व्यापारियों तक जानकारी हो जाती थी। इस बार ऐसा नहीं हुआ। जिससे व्यापारी अपनी अपनी दुकानें बंद कर भाग गए या आस पास खड़े रहे।


Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button