कानपुर देहात। प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वाबलम्बन योजना (एग्रीजंक्शन) के तहत वर्ष 2024-25 जनपद कानपुर देहात में 28 केन्द्र खोले जाने के लक्ष्य प्राप्त हुये है जिसमें 20 केन्द्र ग्रामीण तथ 08 शहरी क्षेत्रों में खोले जायेगे। जनपद में निवास करने वाले कृषि स्नातक/कृषि व्यवसाय प्रबन्धन उद्यान, पशुपालन, बानिकी, दुग्ध, पशु चिकित्सा, मुर्गी पालन एवं इस तरह की गतिविधियो जो किसी राज्य / केन्द्रीय विश्वविद्यालय या किसी अन्य विश्वद्यियालयों से डिग्री धारी है. जो आई०सी०ए०आर० / यू०जी०सी० द्वारा मान्यता प्राप्त हो इसके लिये पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त उपरोक्त के अनुपलब्ध होने पर अनुभव प्राप्त डिपलोमाधारी / कृषि विषय में इण्टरमीडिएट योग्य प्रार्थी पर भी विचार किया जायेगा, उनकी आयु 40 वर्ष से अधिक न हो अनुसूचित जाति/जनजाति/महिलाओ को 05 वर्ष की अधिकतम छूट दी जायेगी। पात्र लाभार्थियों में, जिनकी जन्मतिथि पहले हो, उन्हें वरीयता दी जायेगी। योजना की लागत 6.00 लाख रू० इसमें 5.00 लाख रुपए ऋण बैंक से लेना होगा तथा 1.00 लाख रू० ऋणी आवेदक द्वारा अभिदान किया जायेगा।
विभाग द्वारा प्रत्येक लाभार्थी को बैंक से स्वीकृत ऋण 5.00 लाख रू० पर 60000.00 रु० हजार अग्रिम व्याज अनुदान की धनराशि (03 वर्ष के प्रस्तावित कार्य हेतु) अनुमन्य कराया जायेगा। साथ ही प्रथम एक वर्ष के लिये परिशर किराया 1000.00 रु० हजार प्रति माह की दर से 12000.00 एवं निवेशो पर निर्गत किये जाने वाले लाईसेन्स निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेगे। आवेदको का बयन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा। चयनित आवेदकों का व्यवसाय के निमित्त ऋण राशि के पूर्व आर० सेटीज आलमचन्द्रपुर कानपुर देहात के द्वारा कम से कम 13 दिन का ग्रामीण व्यवसाय विकास योजना (आर०ई०डी०पी०) का प्रशिक्षण प्रदान कराया जायेगा। जिस हेतु पूर्व में इच्छुक पात्र आवेदको को आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख दिनाक 08.07.2024 निर्धारित की गयी थी, शासन द्वारा प्राप्त नवीन निर्देशों द्वारा आवेदन करने की तिथि को संशोधित कर 08 जुलाई के स्थान पर 15 जुलाई 2024 कर दिया गया है। उपरोक्त जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक राम बचन राम ने बताया कि इच्छुक कृषि स्नातक डिग्री धारक आवेदक कार्यालय उप कृषि निदेशक विकास भवन माती कानपुर देहात से आवेदन पत्र प्राप्त कर आवश्यक अभिलेख एवं प्रमाण पत्रों सहित दिनांक 15.07.2024 तक जमा कर सकते है।
कानपुर। शुक्रवार को घाटमपुर की कुष्मांडा देवी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक…
कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के आनुपुर और बांध गांव के बीच बीती देर शाम हुई…
कानपुर। रेउना थाना क्षेत्र के दुरौली पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से…
पुखरायां। कानपुर देहात में जुआं खेलने से मना करने पर एक युवक ने तीन लोगों…
पुखरायां। कानपुर देहात में थाना रसूलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी एक महिला ने…
पुखरायां।कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र अंतर्गत एक भट्ठे में मिट्टी पहुंचाने के काम में…
This website uses cookies.