अमन यात्रा,पुखरायां। रविवार शाम भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गुरुगांव का मजरा प्रहलादपुर निवासी एक 45 वर्षीय अधेड़ का गुरगांव निवासी एक किसान के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से आस पड़ोस के लोगों में सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना परिजनों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी तथा कोतवाली पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की तथा साक्ष्य संकलन कराए।
तत्पश्चात पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।कोतवाली पुलिस ने घटना की बारीकी से जांच पड़ताल किए जाने तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम कार्यवाही किए जाने की बात कही है।कोतवाली क्षेत्र के गुरगांव का मजरा प्रहलादपुर निवासिनी मृतक की पत्नी अनीता ने बताया कि उनके पति दीनदयाल उर्फ पप्पू पुत्र स्वर्गीय करन सिंह गांव में रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे।रविवार की सुबह करीब 10 बजे के आसपास वह घर से किसी कार्य हेतु निकले थे।शाम करीब चार बजे के आसपास उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में गुरगांव निवासी एक किसान के खेत में पड़ा मिला।घटना से आस पड़ोस के लोगों में सनसनी फ़ैल गई।वहीं घटना की सूचना परिजनों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई।
ये भी पढ़े- सीएमओ डॉ ए.के. सिंह द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौर तथा मलासा का निरीक्षण किया गया
सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ व कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया तथा बारीकी से जांच पड़ताल शुरू की।फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए।तत्पश्चात एस आई दयानंद झा ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दीनदयाल के तीन पुत्र तथा पांच पुत्रियां हैं।जिनमें पुत्रियां शादी उपरांत अपने ससुराल में रह रहीं हैं।तथा मृतक अपनी पत्नी तथा पुत्रों के साथ गांव में रह रहा था।वहीं परिजनों ने दबी जुबान अज्ञात लोगों द्वारा मारपीटकर हत्या किए जाने की बात कही है।कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या अत्यधिक शराब पीने से मृत्यु की बात सामने आई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
कानपुर देहात: संदलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अकना की प्रधान मोहिनी सिंह के अनुरोध पर,…
कानपुर देहात: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, नव…
कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…
This website uses cookies.