ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा असालतगंज निवासी एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की साइकिल से असालतगंज बाजार आते समय रास्ते में एक प्राइवेट बस द्वारा पीछे से टक्कर मार दिए जाने के चलते मौके पर मृत्यु हो गई।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर पंचनामा की विधिक कार्यवाही की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रामदुलारे कठेरिया पुत्र नन्हऊ उम्र करीब 60 वर्ष निवासी थाना बिल्हौर कानपुर नगर जो कि वर्तमान में अपने पुत्र अक्षय के साथ रसूलाबाद थाना क्षेत्र के असालतगंज बीरी निवासी अपने भांजे श्यामबाबू पुत्र बनवारी लाल कठेरिया के यहां रह रहा था।
गुरुवार की शाम करीब छह बजे के आसपास वह अपनी साइकिल से कस्बा असालतगंज बाजार करने के लिए निकला था कि तभी रास्ते में किसी तेज रप्तार प्राइवेट बस के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी साइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिसके चलते आई गंभीर चोटों के कारण उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी तथा थाना प्रभारी सुरजीत कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की तथा सूचना परिजनों को दी गई।तत्पश्चात पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।वहीं सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.