कानपुर देहात,अमन यात्रा : गुणवत्त युक्त शिक्षा के लिए सरकार ने मॉडल रेग्यूलेटरी एक्ट का ड्रॉफ्ट तैयार किया है जिसके तहत उत्तर प्रदेश में निरूपण स्थलों में आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मक कार्यक्रम की निगरानी, मूल्यांकन और क्रियात्मक अनुसंधान के संचालन के लिए सेंट्रल स्क्वायर फाउंडेशन द्वारा अनुबन्धित संस्था एजुकेशनल इनिशिएटिव को परिषदीय स्कूलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संस्था को सहयोग प्रदान करने के लिए सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को महानिदेशक विजय किरन आनंद ने निर्देशित किया है। प्रदेश सरकार हर बच्चे को सीखने के अवसर प्रदान करने की दिशा में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।
राज्य सरकार द्वारा संचालित निपुण भारत मिशन द्वारा आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता का सार्वभौमिकीरण सुनिश्चित करने के लिए बेहतर वातावरण बनाया जा रहा है। इसके लिए सेंट्रल स्क्वायर फाउंडेशन और उसकी सहयोगी संस्थाओं लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन, विक्रमशिला और समग्र विकास एसोसिएट्स के लर्निंग आउटकम को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग के साथ मिलकर काम करने को निर्देशित किया गया है। यह संस्था कक्षा 1 से 3 तक के छात्रों के लिए बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता सीखने का आकलन करेगी। इसके लिए उन्हें चयनित विद्यालयों का भ्रमण करना होगा।
ये भी पढ़े- सोशल मीडिया प्रमुख एबीवीपी का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन
प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षण और सीखने के सत्रों का अवलोकन करेगी। शिक्षकों और हितधारकों के साथ संवाद एवं साक्षात्कार करेगी जो इस संबंध में पूरी समझ विकसित करने में मददगार होंगी। एसआरजी, एआरपी, शिक्षक संकुल के साथ यह संस्था चर्चा भी करेगी। जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों जैसे खंड शिक्षा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि के साथ शैक्षणिक गुणवत्ता पर चर्चा भी करेगी। इस संस्था को विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भी व्यय या मानदेय नहीं दिया जाएगा।
अमन यात्रा ब्यूरो, निबौली बुजुर्ग, कानपुर देहात। 24 नवंबर को कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव और करहल…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़…
पुखरायां। कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में रविवार शाम एक युवक की पानी भरे टैंक…
पुखरायां।रविवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के सराय व जललापुर में विद्युत चेकिंग और बकाया उपभोक्ताओं…
पुखरायां।कानपुर देहात में रविवार को एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।महिला…
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र में बीती शनिवार की रात एक महिला ने मानसिक…
This website uses cookies.