अमन यात्रा , देवीपुर। ब्लाक मलासा स्थिति बरौर के प्राथमिक विद्यालय की जर्जर बिल्डिंग हुई धराशायी। बरौर ग्राम पंचायत के वर्तमान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दीपक यादव ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय बरौर की इस बिल्डिंग को काफी समय पहले ही प्रयोग में नहीं लिया जा रहा था।
इस बिल्डिंग को जर्जर होने के कारण अनुपयोगी घोषित किया जा चुका था। शिक्षा विभाग ने इस जर्जर भवन की अभी तक शिक्षा विभाग के नियमानुसार कार्यवाही नहीं की। जिससे अधिक बारिश के कारण ये जर्जर बिल्डिंग भरभरा कर गिर गयी है। प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग के हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नही मिली है। पर सोचिए कि आज रविवार है स्कूल बन्द है अगर यही घटना सोमवार से शनिवार को स्कूल खुलने के समय होती तो क्या क्या हो सकता था। शिक्षा विभाग में जिम्मेदार अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी कब समझ आयेगी। शायद नहीं आयेगी क्योंकि सरकारी स्कूल में गरीबों के बच्चे ही पढ़ने आते हैं। और गरीब के बच्चों की जान की कोई कीमत नही है शायद। विभाग की लापरवाही से कोई बड़ी घटना हो सकती थी।
इस समस्या को लेकर जिले की उच्च अधिकारी को सूचित किया था पर पत्रकारों की खबरों का संज्ञान लेना जरूरी नहीं समझा जाता है।खबरों का संज्ञान समय रहते लिया जाये तो बहुत सी घटना, दुर्घटना, हादसा, अपराध को बहुत हद तक रोका जा सकता है। कोई भी समस्या पर खबर चलती है तो सम्बन्धित अधिकारी या व्यक्ति विशेष व्यक्तिगत ले लेते हैं। जो की बहुत गलत नजरिया है पत्रकारों के प्रति । खबर चलती है तो सही गलत का निर्णय जाँच के उपरांत ही तय करें। अधिकारीगण जाँच तो करें । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर देहात को ऐसा ही एक वीडियो भेजकर सूचित किया गया था कुछ समय पहले। कानपुर देहात को ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति से बचाया जाये। आखिर बरौर कानपुर देहात में सरकारी स्कूल में पुनरावृत्ति हो ही गई।
कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…
कानपुर देहात में आम जनता को सुरक्षित दूध और दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए…
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज गंगा बैराज क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय…
कानपुर नगर: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कानपुर के कई निचले इलाकों में बाढ़…
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
This website uses cookies.