कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल चलो अभियान के तहत प्रवेश उत्सव और वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले परी, आर्यन, शबाना, और आलोक का तिलक लगाकर और स्टेशनरी देकर विद्यालय में प्रथम दिन स्वागत किया।
गत सत्र में अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्राची, अभय, सत्यम, आरुशी, यशी, हैप्पी, आलोक, आरोही, प्रज्ञा, अंकुश, वंदना, आदित्य, लकी, अनुभव और मधु को स्टेशनरी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने कहा कि विभाग द्वारा वर्तमान शैक्षिक सत्र में शत प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य रखा गया है जिसे लेकर स्कूल चलो अभियान का प्रथम चरण 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक संचालित है।
सभी अभिभावक अपने बच्चों का प्रवेश सरकारी परिषदीय विद्यालयों में ही कराएं। यहां बच्चों को निशुल्क, पाठ्य पुस्तक, स्टेशनरी, बैग, जूता मौजा और मध्यान भोजन की सुविधा उपलब्ध है। अपने आसपास साफ सफाई का भी ध्यान रखते हुए संचारी रोगों के प्रति जागरूक भी बने। इस दौरान विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष परितोष कुमार शिक्षक, विद्यालय के प्रधानाध्यापक देव प्रकाश सिंह, अजय पाल, श्रीषचंद्र अवस्थी, मोहिनी कुमारी, ज्योति चौधरी, आशुतोष कुमार, प्रतिभा यादव, अंजू देवी, नम्रता सिंह, एवं अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में…
This website uses cookies.