कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

पति की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रधानाध्यापिका ने विद्यार्थियों के लिए स्कूल में दान किया फर्नीचर

विकासखंड सरवनखेड़ा के प्राथमिक विद्यालय रूरवा की प्रधानाध्यापिका सुनीता वर्मा ने अपने पति स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद हयाराज की प्रथम पुण्यतिथि की स्मृति में अपने विद्यालय के बच्चों को बैठने व पढने के लिए फर्नीचर (18 सेट डेस्क-बेंच) भेंट किया। विद्यालय मे कुल नामांकित छात्र संख्या 51 है।

राजेश कटियार, कानपुर देहात।  विकासखंड सरवनखेड़ा के प्राथमिक विद्यालय रूरवा की प्रधानाध्यापिका सुनीता वर्मा ने अपने पति स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद हयाराज की प्रथम पुण्यतिथि की स्मृति में अपने विद्यालय के बच्चों को बैठने व पढने के लिए फर्नीचर (18 सेट डेस्क-बेंच) भेंट किया। विद्यालय मे कुल नामांकित छात्र संख्या 51 है। इस अवसर पर उनके पुत्र तरुण सिह, पुत्रवधु अलिशा, पुत्री सृष्टि सिंह एवं दामाद नमन ने बच्चों को कलर्स, स्केच पेन, पेंसिल, कापी एवं पेन सभी बच्चों को गिफ्ट में दिए। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि बच्चे दरी पर बैठकर पढाई करते हैं इससे बच्चों को लिखने पढने मे समस्या होती है।

संसाधनों के अभाव मे बच्चे अपनी राइटिंग मे सुधार नहीं कर पा रहे। यह बात अपने पुत्र और पुत्री को बताई। बच्चों ने कहा कि पापा भी हमेशा यही चाहते थे कि जो बच्चे संसाधनों के अभाव मे शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते उनकी हम सबको मदद करनी चाहिए। पति के वचनों का स्मरण करते हुए बेटा और बेटी के सहयोग से बच्चों को फर्नीचर उपलब्ध करा रही हूं।

बच्चे डेस्क बेंच पर बैठकर एवं गिफ्ट पाकर अत्यंत प्रसन्न दिखाई पड़े। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ नीतू ढींगरा, अरविंद तिवारी, ग्राम प्रधान प्रमोद चंदेल एआरपी संजय शुक्ला, रुचिर मिश्रा, राकेश सक्सेना, धीरेंद्र चौहान, विपिन त्रिवेदी, धर्मेंद्र चौहान, शिवसुत शुक्ला, महेन्द्र कटियार, मनी अरोड़ा, अरविंद सिंह, शशि किरन आदि उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button