प्राथमिक स्तर 50 मी.बालक दौड़ में साहिल प्रथम,राजबाबू द्वितीय व सत्यम तृतीय
अमरौधा ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता बुधवार को स्थानीय राम स्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कालेज में संपन्न हुई। जूनियर स्तर बालिका व बालक कबड्डी में अमिलिया की टीमों जीत दर्ज की।
- परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता राम स्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कालेज में संपन्न
- प्रतियोगिता का उद्घाटन डायट प्राचार्य देवेन्द्र स्वरूप सचान व राम स्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कालेज के प्रबंधक श्री प्रकाश द्विवेदी ने किया।
अमन यात्रा,पुखरायां – अमरौधा ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता बुधवार को स्थानीय राम स्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कालेज में संपन्न हुई। जूनियर स्तर बालिका व बालक कबड्डी में अमिलिया की टीमों जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का उद्घाटन डायट प्राचार्य देवेन्द्र स्वरूप सचान व राम स्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कालेज के प्रबंधक श्री प्रकाश द्विवेदी ने किया।
अमरौधा ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों की ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर 50 मी.बालक दौड.में साहिल प्रथम,राजबाबू द्वितीय व सत्यम तृतीय रहे,100 मी.बालक में आर्यन प्रथम,साहिल द्वितीय व साजन तृतीय रहे।बालक 200 मी.में कपिल प्रथम,साजिम द्वितीय व तृतीय स्थान पर कुनाल विराट रहे। 400 मी. में कपिल प्रथम,शांतनु द्वितीय व काशिम तृतीय रहे। प्राथमिक स्तर बालिका 50 मी. दौड़ दिव्यांशी प्रथम,निशा द्वितीय व प्रांजलि तृतीय रहीं।100 मी में राखी प्रथम,दिव्या द्वितीय व प्रांजलि तृतीय रही।200 मी में राखी प्रथम,रोली द्वितीय व प्रांजलि तृतीय रही। 400 मी में प्रतीक्षा प्रथम,अमृता द्वितीय व लक्ष्मी तृतीय रही। जूनियर स्तर बालक वर्ग में 100 मी. दौड़ में विशाल प्रथम,ऋषभ द्वितीय व अमन तृतीय रहे। 200 मी दौड.में विशाल प्रथम,जंग बहादुर द्वितीय व ईशू तृतीय रहे। 400 मी में सोनू प्ररम,लवकुश द्वितीय व आनंद तृतीय रहे।600 मी में ऋषभ प्रथम,द्वितीय रवि व कार्तिक तृतीय रहे। जूनियर बालिका 100 मी में पूजा प्रथम,रागिनी द्वितीय व शालिनी तृतीय रही। 200 मी अंजली प्रथम,अंगूरी द्वितीय व जूली तृतीय रही। 400 मी में दीक्षा प्रथम ,पूनम द्वितीय व प्रांशी तृतीय रही। 600 मी दीपा प्रथम,पूजा द्वितीय व गुड़िया तृतीय रही।
जूनियर स्तर बालक कबड्डी में जूनियर विद्यालय अमिलिया की टीम ने जूनियर अमरौधा की टीम को हराकर फाइनल जीता। खो खो बालिका प्राथमिक स्तर में प्राथमिक विद्यालय मरूआ ने प्राथमिक परेहरापुर पर विजय पायी। जूनियर खो खो बालिका में जूनियर विद्यालय विरोहा ने जूनियर अमरौधा को हराकर फाइनल जीता।खोखो बालक जूनियर में अमिलिया ने विरोहा को हृराया।प्राथमिक विद्यालय महाराजपुर के बच्चों का योग,पीटी प्रदर्शन में जूनियर शाहजहांपुर व उच्च प्राथमिक विद्यालय अमिलिया के बच्चों के स्वच्छता जागरूकता के एकांकी की जमकर सराहना हुई। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी आनंद भूषण, इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अखिलेश द्विवेदी, ए आर पी रवि द्विवेदी, मनोज शुक्ला, दिनेश बाबू,प्रवीण त्रिपाठी,पी टी आई जितेंद्र सचान,दिनेश मिश्रा,लल्ला सिंह ,शत्रुशमन,प्रियंका, प्रीती,शैक्षिक महासंघ के प्रदेश मंत्री प्रदीप तिवारी,नीरज गुप्ता, संजय ,अंकित,योगेन्द्र आदि रहे ।