G-4NBN9P2G16

प्रायोगिक आधार पर परिषदीय स्कूलों में होगी पढ़ाई

परिषदीय विद्यालयों में विज्ञान और गणित की पढ़ाई को आसान बनाने के लिए एनसीईआरटी ने किट उपलब्ध कराई है। सरकारी स्कूलों में विज्ञान एवं गणित किट के इस्तेमाल को अनिवार्य किए जाने के बाद से विद्यार्थियों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी।

लखनऊ/कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में विज्ञान और गणित की पढ़ाई को आसान बनाने के लिए एनसीईआरटी ने किट उपलब्ध कराई है। सरकारी स्कूलों में विज्ञान एवं गणित किट के इस्तेमाल को अनिवार्य किए जाने के बाद से विद्यार्थियों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी। इसके प्रयोग से ये दोनों जटिल एवं उबाऊ विषय अब सरल एवं रुचिकर लगेंगे। प्रायोगिक गतिविधियों से स्कूलों में छात्र उपस्थिति भी बढ़ेगी। किट की सामग्री पाठ्यपुस्तकों के अध्यायों पर आधारित है। ये किटें विद्यार्थियों के लिए पढाई में काफी मददगार साबित होंगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने समस्त जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों एवं जिला अधिकारियों को यह व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश के 45642 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को एक-एक गणित किट और 22654 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को एक-एक विज्ञान किट उपलब्ध कराई गई है। ये किट विद्यालयों को भेज दी गई हैं। इसमें विज्ञान से संबंधित प्रयोग करने के लिए 150 से अधिक उपकरण, रसायन व अन्य सामग्री हैं। विज्ञान किट में विभिन्न धातुओं के घनत्व की संकल्पना से छात्रों को परिचित कराने व अन्य क्रियाकलापों के लिए कमानीदार तुला, द्रवों के तापमान मापने के लिए तापमापी यंत्र, चार प्रतिरोधकों के सेट, विभिन्न प्रकार के चुंबक, लेंस आदि उपलब्ध कराई गई है। वहीं गणित किट में त्रिभुज व चतुर्भुज को बनाने के लिए प्लास्टिक की पट्टियां, गुणनखंड की समझ विकसित करने के लिए नंबर कार्ड्स, पूर्णांकों पर गणितीय संक्रियाओं की समझ विकसित करने के लिए संख्या बोर्ड, अंबेकस, ठोस आकारों के लिए कागज के जाल आदि सामग्री उपलब्ध कराई गई है। शिक्षक किट का प्रयोग अन्य कक्षाओं में भी जरूरत के अनुसार कर सकेंगे। वहीं 111599 प्राथमिक विद्यालयों में गणित की दो-दो किट उपलब्ध कराई गई हैं।

अगर कानपुर देहात जनपद की बात की जाए तो यहां पर 1254 प्राथमिक विद्यालय हैं इसके अलावा 330 उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा 342 कम्पोजिट विद्यालय हैं। इस प्रकार प्राथमिक विद्यालयों को 2508 एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को 1344 गणित एवं विज्ञान की किट मिली हैं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय के अनुसार एनसीईआरटी ने पिछले साल से किट की व्यवस्था शुरू की थी। इस बार सामग्री बढ़ाई गई है। इससे पहले उच्च प्राथमिक विद्यालयों में किट के कुछ उपकरण खरीदे जाते थे। प्राथमिक विद्यालयों में पहली बार किट दी गई हैं। किट के साथ उपकरणों का प्रयोग कैसे पढ़ाई में करना है इसके निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारियों की मदद से इनका प्रयोग कराने के लिए हमने निर्देशित कर दिया है।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

बिग ब्रेकिंग: सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त करने में जुटी योगी सरकार

सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More

12 minutes ago

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदर्शन और ज्ञापन का दिखा असर

लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More

52 minutes ago

शिक्षकों को न बनाएं राजनीतिक खेल का मोहरा

आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More

1 hour ago

बिग ब्रेकिंग: आयकर रिटर्न भरने के लिए आज एक और मौका

नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More

2 hours ago

कानपुर देहात में वैना नहर में मिले युवक के शव के पोस्टमार्टम में सनसनीखेज खुलासा

पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More

15 hours ago

कानपुर देहात में गुमशुदा महिला सकुशल बरामद,किया गया परिजनों के सुपुर्द

पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More

15 hours ago

This website uses cookies.