कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
श्री खाटू श्याम बाबा डाक पदयात्रा का अकबरपुर में किया गया जोरदार स्वागत
श्री खाटू श्याम बाबा का विशेष डाक पदयात्रा रथ लखनऊ से आश्रम की ओर जाते हुए आज दोपहर अकबरपुर सीमा पर उनके भक्तों ने रोककर पूजा अर्चना की फल एवं पुष्प भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

- व्यापार मंडल अध्यक्ष झब्बू अग्रवाल ने चलाया रथ
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात: श्री खाटू श्याम बाबा का विशेष डाक पदयात्रा रथ लखनऊ से आश्रम की ओर जाते हुए आज दोपहर अकबरपुर सीमा पर उनके भक्तों ने रोककर पूजा अर्चना की फल एवं पुष्प भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
ये भी पढ़े- आवास दिलाये जाने के नाम पर अगर कोई करे ठगी तो दूरभाष नम्बर 9454465007 पर बताएं : सीडीओ सौम्या
यहीं से पदयात्रा रथ बालाजी भोजनालय चौराहा, कान्हा जी ट्रेडर्स, सहयोगी ट्रेडर्स, पेट्रोल पंप होते हुए नगर के भिन्न-भिन्न स्थानों पर बसे उनके अनुयायियों के यहां पहुंचा जहां भक्तों ने आदर भाव से उनका पूजन किया। बताते चलें कि अकबरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश चंद्र अग्रवाल झब्बू एवं पप्पू शर्मा रत को कंधा देकर आगे की ओर रवाना किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.