नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा: खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत, एक गंभीर
कानपुर देहात में बीती मंगलवार की देर शाम सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

- परिजनों ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप,पुलिस जांच में जुटी
कानपुर देहात में बीती मंगलवार की देर शाम सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जबकि घायल को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल भेजा।जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे रेफर किया गया है।हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मामला कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक डेरापुर थाना क्षेत्र के कांधी गांव निवासी भीम 18 वर्ष अपने साथी अंकित 19 वर्ष और सूरज 17 वर्ष के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर मुँगीसापुर से अपने गांव की तरफ जा रहे थे।देर शाम करीब साढ़े सात बजे तीनों नैशनल हाइवे पर सिकंदरा थाना क्षेत्र के डुबकी गांव के पास पहुंचे थे कि तभी हाइवे पर खड़े खराब ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गए।हादसे में भीम उर्फ राजकुमार और अंकित की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
जबकि सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सिकंदरा स्वास्थ्य केंद्र भेजा।जहां पर हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।परिजनों का कहना है कि अगर एंबुलेंस समय पर आ जाती तो शायद जान बच जाती।हादसे के बाद दो घंटे तक यातायात बाधित रहा।पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.