पुखरायां। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के क्षमता संवर्धन हेतु विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हो गया। इस जिला स्तरीय प्रशिक्षण में प्रत्येक विकासखंड से चार-चार मास्टर ट्रेनर कुल 40 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम सत्र में डायट प्रवक्ता मोहम्मद इमरान ने बताया कि प्रारंभिक बाल्यावस्था में विकास के पांच प्रमुख क्षेत्र शारीरिक भावनात्मक भाषाई सामाजिक और बौद्धिक विकास होते हैं जिन्हें हम विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लक्षित करते हैं।
एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने बताया कि वर्तमान सत्र में 52 सप्ताह की निर्देशिका के साथ-साथ बच्चों के भाषा विकास के लिए चहक गणित की गतिविधियों और संदर्भों को समझने के लिए परिकलन और विशेष रूप से कला के लिए कलांकुर पुस्तक 3 से 6 वर्ष के आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले सभी बच्चों को निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। मास्टर ट्रेनर सैयद फरहान आयु अनुकूल गतिविधियों और अजय कुमार तिवारी ने बैठक व्यवस्था से संबंधित गतिविधियों पर समझ विकसित की। उपस्थित जिला समन्वयक प्रशिक्षण सौरभ श्रीवास्तव ने सभी को ब्लॉक स्तर पर भी गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण देने के लिए प्रेरित किया।
डायट प्रवक्ता संतोष कुमार सिंह एवं समस्त मास्टर ट्रेनर ने प्रमाण पत्र वितरित कर प्रशिक्षण का समापन किया। इस दौरान हरे कृष्ण तिवारी चतुर्भुज पटेल महेंद्र कटियार अल्पना चौरसिया रितु साहनी नीतू गुप्ता मुकेश कुमार स्नेहलता रूमान अहमद अनिल कुमार गौरव राजपूत आदि ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।