कानपुर

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की जमकर हुई पिटाई से मौत, हत्यारोपी गिरफ्तार

प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। प्रेमी रात में घर की दीवार फांदकर प्रेमिका के घर में घुसा, तभी लड़की के घरवाले जग। फिर उसे प्रेमिका के साथ पकड़ लिया। इसके बाद कुल्हाड़ी और डंडों से पीटकर मरणासन्न कर दिया। फिर युवक को गंभीर हालत में CHC पहुंचा दिया।

कानपुर। प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। प्रेमी रात में घर की दीवार फांदकर प्रेमिका के घर में घुसा, तभी लड़की के घरवाले जग। फिर उसे प्रेमिका के साथ पकड़ लिया। इसके बाद कुल्हाड़ी और डंडों से पीटकर मरणासन्न कर दिया। फिर युवक को गंभीर हालत में CHC पहुंचा दिया।

ADVERTISEMENT

हत्यारोपियों ने हत्या को हादसा दिखाने के लिए लड़के के घरवालों को फोन करके बताया कि आपके बेटा हादसे में घायल हो गया है। गंभीर रूप से घायल युवक की बुधवार रात को हैलट में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने प्रेमिका, उसके पिता और भाई पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज करके दो लोगों को अरेस्ट भी कर लिया है।

ट्रैक्टर चलाता था मृतक- 

पूरा मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुरवा का है। यहां का रहने वाला सूरज कुमार (22) गांव में ही ट्रैक्टर चलाता था। भाई राहुल ने बताया कि सूरज बचपन से ही ननिहाल फत्तेपुरवा में रहता था। उसके घर से 7 किमी. दूर फुफुवार सुईथोक गांव की रहने वाली आकांक्षा से अफेयर चल रहा था।

दर्दनाक हादसा : चीख सुनकर दोस्त भाग खड़े हुए-

मृतक के भाई राहुल ने बताया, “मंगलवार रात भाई सूरज के साथ आकांक्षा के गांव पहुंचा। तीनों बाइक से गए थे। उसके 2 दोस्त बाहर खड़े थे। सूरज दीवार फांदकर भीतर आकांक्षा के घर में घुस गया, तभी लड़की के पिता रमेश भाई वीरू ने उसे दबोच लिया। इसके बाद लाठी-डंडे से बेरहमी से पीटने के साथ ही सिर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए।

इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिर लड़की के घरवालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। भाई ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। इधर, चीखें सुनकर दोनों दोस्त पैदल ही भागकर गांव पहुंचे और घरवालों को घटना के बारे में बताया। तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

इस सम्बन्ध में महाराजपुर थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि मृतक के पिता धुन्नू की तहरीर पर प्रेमिका आकांक्षा, उसके पिता रमेश और भाई वीरू के खिलाफ हत्या की FIR दर्ज की है। हत्यारोपी रमेश और उसके बेटे वीरू को अरेस्ट कर लिया है। दोनों को गुरुवार को कोर्ट मेंपेश करके जेल भेजा जाएगा। पूछताछ में दोनों ने हत्या करना कबूल किया है। पुलिस को मृतक की बाइक भी प्रेमिका के घर के पास ही मिली है।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात: भाई ने पैसों के लिए की मां की हत्या,आरोपी फरार

राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…

7 hours ago

रनिया के कॉलेज में ‘मिशन शक्ति’ की गूंज: छात्रों को बताया साइबर अपराध से लड़ने का तरीका

कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…

9 hours ago

रनियां: बंद पड़ी फैक्ट्री में मिला अज्ञात शव, हत्या की आशंका

कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…

9 hours ago

उर्वरक केंद्रों पर उप कृषि निदेशक का छापा, खाद वितरण में गड़बड़ी पर लगाई फटकार

कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…

9 hours ago

पुखरायां में छात्र ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…

9 hours ago

रसूलाबाद में लाखों की चोरी: घर में सेंधमारी कर उड़ाए जेवर और नगदी

कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…

9 hours ago

This website uses cookies.