उत्तरप्रदेश
प्रेमी और प्रेमिका के रास्ते में आ गया भूत, कहानी सुनकर चकराया पुलिस का माथा
प्रेमी संग बातचीत में मशगूल 16 वर्षीय एक किशोरी को जब इस बात का अहसास हुआ कि भाई के सामने उसके खेल का भंडाफोड़ हो चुका है तो वह आपा खो बैठी। पुलिस मामले की जांच में जुटी तो परिवार के लोग बोले ये भूत का चक्कर है।

मुरादाबाद,अमन यात्रा : प्रेमी संग बातचीत में मशगूल 16 वर्षीय एक किशोरी को जब इस बात का अहसास हुआ कि भाई के सामने उसके खेल का भंडाफोड़ हो चुका है, तो वह आपा खो बैठी। रात में प्रेमी का पीछा करते हुए किशोरी उसके घर चली गई। प्रेम प्रसंग के प्रकरण का पता लगने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। फिलहाल किशोरी स्वजन के पास है। उसके परिजन घटना को भूत के चक्कर का परिणाम बता रहे हैं।