प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान,सोनीपत से पुलिस भर्ती परीक्षा के निकला था युवक
प्रतापगढ़ में रविवार सुबह चिलबिला स्टेशन के पास प्रेमी युगल ने काशी एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

- लड़की मंदिर दर्शन के लिए निकली थी
- परिजनों में मचा कोहराम,पुलिस जांच में जुटी
ब्रजेंद्र तिवारी, प्रताप गढ़। प्रतापगढ़ में रविवार सुबह चिलबिला स्टेशन के पास प्रेमी युगल ने काशी एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।युवक सोनीपत से 22 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए निकला था।लड़की 24 अगस्त को मंदिर दर्शन के लिए निकली थी।युवक गजेंद्र अमेठी के संग्रामगढ़ का रहने वाला है।
लड़की ममता सरोज प्रतापगढ़ के सांगीपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है।रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।ममता शनिवार सुबह घर से निकली थी लेकिन वह घर नहीं पहुंची थी।गजेंद्र सोनीपत में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी करता है।सोनीपत से 22 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए निकला था,लेकिन घर नहीं पहुंचा।इसके बाद से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।गजेंद्र चार भाइयों में तीसरे नंबर का था।बताया जा रहा है कि दोनो सगे रिश्तेदार थे।
जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।पुलिस ने दोनों के परिजनों को जानकारी दे दी है।लड़के के परिजन अमेठी के लिए रवाना हो गए हैं।सी ओ सिटी शिव नारायण उमर वैश ने बताया कि घटना की सूचना 112 टीम को मिली थी।
लड़का और लड़की ने ट्रेन से कटकर जान दे दी है।सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस और जीआरपी तत्काल मौके पर पहुंची।शुरुआती जांच में पता चला है कि लड़का अमेठी और लड़की प्रतापगढ़ की रहने वाली है।शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.