प्रयागराज में अब तोता के आशियाने पर चला योगी सरकार का बुलडोज़र, करोड़ों की इमारत को किया गया ज़मींदोज़
योगी सरकार का माफियाओं और हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ अभियान जारी है. रविवार को प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के शार्प शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता का आशियाना ध्वस्त कर दिया गया.

जुल्फिकार उर्फ़ तोता के जिस आशियाने को ध्वस्त किया गया है, वह शहर के करेली थाना क्षेत्र के कसारी मसारी इलाके में है. तकरीबन पांच सौ स्क्वायर यार्ड में बने इस मकान का नक्शा नहीं पास कराया गया था. विकास प्राधिकरण ने पिछले दिनों इसके ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया था. इसी के तहत आज नगर निगम -विकास प्राधिकरण, प्रशासन, राजस्व, पुलिस और पीएसी की साझा टीमें मौके पर पहुंचीं. ध्वस्तीकरण की कार्रवाई तीन तरफ से की गई और इसमें करीब आधा दर्जन बुलडोजरों व जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया गया. तोता के परिवार की महिलाओं ने कुछ देर के लिए हंगामा करते हुए कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम के चलते वह ज़्यादा देर तक विरोध नहीं कर सकीं.
हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन किया गया
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के स्पेशल आफिसर सत शुक्ला के मुताबिक़ इस कार्रवाई में हाईकोर्ट के आदेश व पहले से तय नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया. हाईकोर्ट ने जो दिशा निर्देश जारी किये हैं, विकास प्राधिकरण पहले से ही उन पर अमल कर रहा है. उनके मुताबिक़ हाईकोर्ट ने ध्वस्तीकरण पर रोक नहीं लगाई है, सिर्फ कुछ औपचारिकताएं निभाने के आदेश दिए हैं. विकास प्राधिकरण इस आदेश पर अमल करते हुए ही कार्रवाई कर रहा है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.