प्रोफेसर के बेटे की ऊंची उड़ान: क्लर्क के बाद अब केनरा बैंक में बने पीओ
कस्बे के प्रतिष्ठित रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रबल प्रताप सिंह तोमर के घर खुशियों ने एक बार फिर दस्तक दी है।

- पुखरायां रामस्वरूप ग्रामोद्योग महाविद्यालय के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. पीपी सिंह तोमर के पुत्र आदित्य प्रताप सिंह की सफलता, महाविद्यालय में हर्ष का माहौल, प्रबंधन व शिक्षकों ने दी बधाई।
पुखरायां, कानपुर देहात: कस्बे के प्रतिष्ठित रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रबल प्रताप सिंह तोमर के घर खुशियों ने एक बार फिर दस्तक दी है। उनके होनहार पुत्र आदित्य प्रताप सिंह ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बल पर केनरा बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के प्रतिष्ठित पद पर चयनित होकर परिवार और महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
यह आदित्य की दूसरी बड़ी सफलता है। बताते चलें कि कुछ समय पूर्व ही उनका चयन यूपी बड़ौदा ग्रामीण बैंक में क्लर्क के पद पर हुआ था और वे वर्तमान में प्रतापगढ़ जिले में कैशियर के रूप में कार्यरत हैं। अपनी नौकरी के साथ-साथ तैयारी जारी रखते हुए आदित्य ने यह नया मुकाम हासिल किया है, जो उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और परिश्रम को दर्शाता है।
आदित्य की इस शानदार सफलता पर रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय परिवार में उत्सव जैसा माहौल है। महाविद्यालय के मंत्री प्रबंधक श्री प्रकाश द्विवेदी, प्राचार्य डॉ. हरीश कुमार सिंह ने डॉ. तोमर को व्यक्तिगत रूप से बधाई दी। साथ ही, प्रोफेसर मुकेश चंद्र द्विवेदी, प्रोफेसर सविता गुप्ता, डॉ. हेमेंद्र सिंह, डॉ. के.के. सिंह, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. पर्वत सिंह, डॉ. रमणीक श्रीवास्तव, डॉ. रविंद्र सिंह, डॉ. निधि अग्रवाल, डॉ. अंशुमान उपाध्याय, डॉ. इदरीश खान, डॉ. शिवनारायण यादव, संजय सिंह, सुनील कुमार, अमित कुमार सहित समस्त स्टाफ ने डॉ. पी.पी. सिंह तोमर को मुबारकबाद देते हुए आदित्य को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने अन्य छात्र-छात्राओं को आदित्य से प्रेरणा लेने और महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और स्वयं को स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया। आदित्य की यह उपलब्धि क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.